Etawah News: पुलिस ने तीन वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, राजस्थान से चोरी की गई बाइक की बरामद
Etawah News: इटावा में पुलिस ने वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से एक चोरी की बाइक बरामद की गई।;
पुलिस ने तीन वाहन चोरों को किया गिरफ्तार (Photo- Social Media)
Etawah News: उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा में चोरी की मामलों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर पुलिस लगातार कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है। वहीं सैफई पुलिस के द्वारा तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी की एक बाइक बरामद की गई।
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता
बताते चलें कि सैफई पुलिस के द्वारा रविवार को किसान बाजार रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहा था। तभी पुलिस को एक बाइक आई हुई दिखाई दी। जिसको रोका गया तो पता चला की बाइक चोरी की है। पुलिस ने मौके से तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
चोरी की गई बाइक राजस्थान की निकली
पकड़े गए चोरों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह वाहन चोरी का काम करते हैं। वही जो बाइक बरामद की गई है उसको बागरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजस्थान से चोरी की थी। चोरों के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई तो पता चला कि एक चोर का नाम अमन है जो की मोहल्ला चूना वाली गली थाना करहल जनपद मैनपुरी का रहने वाला है, दूसरे चोर का नाम अमन है जो की नगला रते बरनाहल रोड थाना करहल जनपद मैनपुरी का रहने वाला है तो वहीं तीसरे आरोपी का नाम शाहरुख है जो की नगला रते बरनाहल रोड थाना करहल जनपद मैनपुरी का रहने वाला है। वहीं पकड़े गए तीनों चोरों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उन्हें जेल पहुंचाया। वहीं पुलिस का कहना है कि आगे भी चोरों के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी।