Etawah News: यूपी हैंडबॉल प्रतियोगिता में इटावा के CRPF जवान का हुआ चयन, असम गुवाहाटी में होने वाली प्रतियोगिता में लेंगे भाग

Etawah News: उदित पाठक को एक बार फिर से प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। प्रतियोगिता के लिए चुने जाने के बाद से उदित ठाकुर काफी खुश नजर आ रहे हैं।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-14 15:04 IST

यूपी हैंडबॉल प्रतियोगिता में इटावा के CRPF जवान का हुआ चयन  (photo: social media)

Etawah News: उत्तर प्रदेश हैंडबॉल प्रतियोगिता में इटावा के रहने वाले सीआरपीएफ जवान का चयन हो गया है। उनका चयन होने के बाद परिवार और आसपास के लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही है। परिवार का कहना है कि भगवान का आशीर्वाद है जिसके बाद से हमारे बेटे को प्रतियोगिताओं के लिए चुना जा रहा।

राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए उदित ठाकुर

इटावा जिले के जसवंतनगर तहसील के नगला तोर के रहने बाले उदित पाठक को एक बार फिर से प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। प्रतियोगिता के लिए चुने जाने के बाद से उदित ठाकुर काफी खुश नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि उदित ठाकुर खेलकोटे से 2019 में सीआरपीएफ के हवलदार के पद पर तैनाती हुई थी। पाठक ने सन 2018 में भारतीय हैंडबॉल का प्रतिनिधित्व किया था। उदित पाठक की खेल के प्रति काफी जिज्ञासा है और इसी को लेकर उन्हें उत्तर प्रदेश हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। उदित असम और गुवाहाटी में होने वाली 35वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।


कई प्रतियोगिताओं में लिया भाग

बताते चलें कि उदित ठाकुर लंबे समय से कई प्रतियोगिताओं में भाग लेते आ रहे हैं। उन्होंने 25 जुलाई को लंदन में पहुंचकर आयोजित अंडर 18 हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में 10 देशो की टीम ने भाग लिया था और इस प्रतियोगिता में कप्तानी भी निभाई थी। उदित के परिवार में उसके पिता राजीव, मां अनीता और दादा-दादी मौजूद है। परिवार की सदस्य के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया है कि उदित का पढ़ाई में बहुत कम मन लगता था। उसके बाबजूद भी उसने बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स की पढ़ाई डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी अयोध्या धाम से स्नातक की है। पुलिस लाइन में आयोजित प्रतियोगिताओं में उदित भाग लेता था। उसका मन सीआरपीएफ की तरफ बड़ा जहां 2019 में उसे हवलदार की पद पर नौकरी मिली। हम लोग काफी खुश हैं कि मेरे बेटे को एक के बाद एक बड़ी जिम्मेदारियां मिल रही है।

Tags:    

Similar News