Etawah News: पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, पिता ने पुलिस व दूसरे पक्ष पर लगाया आरोप
Etawah News: इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पेड़ पर लटक रहे युवक के शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Etawah News: यूपी के इटावा में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पेड़ पर लटक रहे युवक के शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पेड़ पर झूल रहा युवक का शव
युवक का शव पेड़ पर लटकता हुआ देख आसपास के लोगों के शव लटकता हुआ आसपास के लोगों ने देखा। इस घटना के मामले में पुलिस को जानकारी दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दरअसल पूरा मामला सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत, ग्राम पंचायत हरदोई के मानिकपुर इलाके का है। यहां पर रहने वाले 18 वर्ष के आशीष उर्फ छोटू का बुधवार को सैफई हवाई पट्टी रुकैया नहर पुल के पास एक पेड़ पर शव लटकता हुआ मिला। इस घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के परिवार के लोगों को मिली वैसे ही परिजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने हंगामा शुरु कर दिया। इस दरमियान मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस के समझाने के बाद पूरा मामला शांत हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पिता ने पुलिस और दूसरे पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। इस मामले में मृतक के पिता संतोष यादव जानकारी देते हुए बताया है कि हमारे बेटे का 2 दिन पहले पम्मी हरिजन नाम के एक युवक से झगड़ा हो गया था। इस झगड़े को लेकर पम्मी ने थाने में शिकायत की थी और उसके बाद पुलिस हमें परेशान करने लगी। हम पर दबाव बनाए जाने लगा कि दो लाख रुपए दो और मामला शांत हो जाएगा। लेकिन मामला शांत नहीं हुआ और उसके बाद आज मेरे बेटे का फांसी के फंदे पर झूलता हुआ शव मिला। मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या कर शव को फांसी पर टांगा गया है। इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस हम पर दबाव बना रही थी इस वजह से आरोपी हम लोगों पर हावी थे। फिलहाल परिवार के लोग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
एसएसपी ने दी जानकारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने इस घटनाओं को लेकर जानकारी देते हुए बताया है कि घटना हमारे संज्ञान में आई है। पता चला है कि एक युवक का फांसी के फंदे पर झूलता हुआ शव मिला था। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर परिवार के लोगों ने हंगामा किया। लेकिन बाद में पुलिस ने मामले को समझा बुझा कर शांत करा दिया। घटनास्थल पर क्षेत्राधिकार पहुंचे हैं, पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। परिवार के तरफ से जो भी रिपोर्ट दी जाएगी उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।