Etawah News: नोडल अधिकारी के नेतृत्व में डीएम व एसएसपी ने चलाया स्वच्छता अभियान, लोगों को दिए स्वच्छता का संदेश

Etawah News: जिले में आज स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल होने के लिए नोडल अधिकारी एवं औद्योगिक विकास विभाग उत्तर प्रदेश अभिषेक प्रकाश इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2023-10-01 21:08 IST

Etawah News (Pic:Newstrack)

Etawah News: यूपी के इटावा में नोडल अधिकारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी एसएसपी समेत अन्य अधिकारी हनुमान मंदिर पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की। लोगों से अपील की वह स्वच्छ भारत अभियान के तहत बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। इटावा जिले में आज स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल होने के लिए नोडल अधिकारी एवं औद्योगिक विकास विभाग उत्तर प्रदेश अभिषेक प्रकाश इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे। जहां पर उनके साथ जिलाधिकारी अवनीश कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा समिति अन्य अधिकारी हनुमान मंदिर के पास साफ सफाई करने के लिए पहुंचे। इन सभी अधिकारी हनुमान घाट पर साफ सफाई करते हुए दिखाई दिए। वहीं लोगों को संदेश भी दिया गया कि वह अपने चारों तरफ साफ सफाई की व्यवस्था जरूर रखें और हमेशा किसी भी तरीके की गंदगी ना फेलने दे।

अधिकारियों ने लोगों से की साफ सफाई की अपील

स्वच्छता अभियान को लेकर अधिकारियों ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि हमें सफाई रखने की नियमित आदत डालनी है, न सिर्फ अपने घर और कार्यस्थल को साफ रखना है, वरन आसपास भी इस व्यवस्था को बेहतर बनाना है। इस दौरान महोदय द्वारा सभी जनपदवासियों से अपील की गयी कि स्वच्छता ही सेवा के इस महाअभियान में महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर 1 अक्टूबर को एक साथ मिलकर अपने गांव व कस्बे में अधिक संख्या में शामिल होकर सहभागी बने और अपने शहर/कस्बे तथा गांव को कचरा से मुक्ति दिलाने के लिए श्रमदान करें। इसके साथ ही फॉगिंग आदि का कार्य भी कराया गया। बस आप लोग इस बात पर ध्यान जरूर दें कि किसी भी तरीके से अपने आसपास किसी भी तरीके की गंदगी ना इकट्ठा हो। क्योंकि कूड़ा कचरा गंदगी इकट्ठा होने से बीमारियां फैलती हैं।

Tags:    

Similar News