Etawah News: 100 शैया अस्पताल में उड़ाई जा रही स्वास्थ्य मंत्री के आदेशों की धज्जियां, समय पर नहीं पहुंच रहे डॉक्टर

Etawah News: जिला अस्पताल हमेशा से सुर्खियों में बना रहा है। यहां मरीजों से रुपए लेनदेन के मामले सामने आते रहे हैं तो वहीं डॉक्टर के समय पर अस्पताल में मौजूद न रहने के मामले भी सामने आए हैं।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-17 16:37 IST

 100 शैया अस्पताल में डॉक्टर समय पर अपनी ड्यूटी निभाने नहीं पहुंच रहे- (Photo- Social Media)

Etawah News: उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा में बने जिला अस्पताल में एक बार फिर से लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां बने 100 शैया अस्पताल में डॉक्टर समय पर अपनी ड्यूटी को निभाने के लिए नहीं पहुंच रहे। जिसकी वजह से अस्पताल में आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा।

कुर्सी छोड़कर निकल गई महिला डॉक्टर

इटावा में बना जिला अस्पताल हमेशा से सुर्खियों में बना रहा है। यहां मरीजों से रुपए लेनदेन के मामले सामने आते रहे हैं तो वही डॉक्टर के समय पर अस्पताल में मौजूद न रहने के मामले भी सामने आए हैं। ऐसा ही एक मामला 100 शैया अस्पताल से सामने आया है। यहां पर देखा गया कि ड्यूटी पर डॉ शिवानी मौजूद नहीं थी।

अस्पताल के स्टाफ ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर शिवानी अस्पताल में आई थी लेकिन किसी काम से चली गई। जबकि उनकी ड्यूटी का समय सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 तक का है। वहीं स्टाफ डॉक्टर को बचाने की पूरी कोशिश करते हुए दिखाई दी लेकिन असफल होते हुए दिखाई दी। अस्पताल में ज्यादातर डॉक्टर अपनी ड्यूटी को निभाने का काम नहीं करते हैं।

स्वास्थ्य मंत्री के आदेशों का नहीं हो रहा पालन

स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने सभी सरकारी अस्पताल के डॉक्टर को आदेश दिए हैं कि मरीजों को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो लेकिन यहां पर उनके आदेशों पर डॉक्टर अमल नहीं कर रहे हैं। कभी मरीजों से रुपए लिए जाते हैं तो कभी मरीजों से बाहर से दवाई मंगाई जाती है। वही कभी मरीज की तीमारदार कोड़े मरीज को स्ट्रेचर पर लेटाकर ले जाते हुए दिखाई देते हैं। इस तरीके के मामले लगातार जिला अस्पताल से आते रहे हैं लेकिन इन पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई जिसकी वजह से ऐसे मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News