Etawah News: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली
Etawah News: यूपी के इटावा में पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक बदमाश भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश लगातार पुलिस कर रही है।;
Etawah News: यूपी के इटावा में पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक बदमाश भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश लगातार पुलिस कर रही है।
पुलिस के रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर कर दी थी फायरिंग
इटावा जिले में आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए जिले की पुलिस लगातार काम कर रही है और इसी के तहत पुलिस ने बदमाशों के साथ मुठभेड़ की और इस मुठभेड़ में पुलिस को एक सफलता भी हाथ लगी। पुलिस ने बदमाशों के साथ मुठभेड़ करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, चौबिया पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि बाइक पर सवार होकर बदमाश कहीं जाने की फिराक में है, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सामने आ रही बाइक को रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर एसएसपी ने दी जानकारी
चौबिया इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ उसे वक्त हुई जब पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। लेकिन बाइक पर सवार दोनों युवक पुलिस के ऊपर फायरिंग करने लगे। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया वहीं दूसरा बदमाश रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़ा गया बदमाश कन्नौज के सौरिख का रहने वाला है और कन्नौज में गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहा था। पकड़े गए बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।वहीं भागने में सफल हुए आरोपी की तलाश भी लगातार पुलिस कर रही है।