Etawah: अखिलेश यादव बोले- 'सपा की PDA यात्रा से सत्ताधारी दल बेचैन...टीम इंडिया की हार के लिए बीजेपी जिम्मेदार'
Etawah: इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के गांव सैफई में PDA यात्रा का समापन हुआ। यात्रा के समापन के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौके पर मौजूद रहे।;
Etawah News: यूपी के इटावा में समाजवादी पार्टी की PDA यात्रा का मंगलवार (21 नवंबर) को समापन हुआ। इस दौरान मंच से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा। साथ ही अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि 2024 में भाजपा सत्ता से बाहर जा रही।
अखिलेश- सपा की PDA यात्रा से बीजेपी बेचैन
इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के गांव सैफई में PDA यात्रा का समापन हुआ। यात्रा के समापन के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद किया। उन्होंने कहा कि, आप लोगों ने साइकिल के जरिए PDA यात्रा निकालकर बीजेपी को बेचैनी में डाल दिया है।
बीजेपी को बताया 'टीम इंडिया' की हार का जिम्मेदार
अखिलेश ने आगे कहा, 'आप लोगों ने 8500 हजार किलोमीटर का लंबा सफर 208 दिन में तय किया है। अब ये सफर सैफई में खत्म हो गया। इसी के साथ उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अहमदाबाद में हुए इंडिया-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के मैच में भारतीय टीम की हार का जिम्मेदार बीजेपी को ठहराया। अखिलेश ने आगे कहा, जब पता था कि अहमदाबाद में पिच खराब है। वहां की मिट्टी काफी खराब है, बावजूद टीम इंडिया को वहां मैच खेलने की अनुमति दी गई। अगर, यही मैच लखनऊ में इकाना स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराया जाता तो इंडिया टीम जरूर जीतती। इंडिया टीम की हार का अगर कोई जिम्मेदार है तो भाजपा के लोग हैं जिन्होंने अहमदाबाद में मैच करवाया।'
'NDA को PDA ही हराएगा'
अखिलेश यादव ने विपक्षी एनडीए गठबंधन को लेकर कहा कि, 'समाजवादी पार्टी के लोग काफी मजबूत हैं। एक बार जो ठान लेते हैं उसे पूरा कर के ही मानते हैं। हमारी PDA यात्रा में जितने भी समाजवादी पार्टी के लोग शामिल हुए थे उनका हम तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। उन्होंने दिखा दिया कि अगर एनडीए को कोई हरा सकता है तो वह पीडीए ही है। उन्होंने आगे कहा, 'देश में इस वक्त लगातार महंगाई बढ़ रही है। बेरोजगारी भी चरम पर है। आपराधिक मामले भी लगातार तेजी के साथ बढ़ते दिख रहे हैं। ऐसे में हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 40 की जगह 56 जरूर नजर आ रहे हैं, लेकिन कमियां नजर नहीं आ रही। अखिलेश यादव ने कांग्रेस को लेकर इशारों-इशारों में कहा कि, जो लोग जातीय जनगणना (caste census) के खिलाफ पर आज वह भी जातीय जनगणना करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, 2024 में जब बीजेपी बाहर जाएगी तो समझो सपा जरूर आएगी।'
शिवपाल यादव ने भी बीजेपी पर साधा निशाना
शिवपाल यादव ने मंच पर खड़े होकर एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लिया। शिवपाल यादव बोले, 'यह सरकार ना तो संविधान मानती है ना लोकतंत्र को मानती है। ऐसी सरकार को हम लोगों को हराने का काम करना है। लगातार बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है महंगाई आसमान को छू रही है। और इस रिश्वतखोरी भी जमकर चल रही है। इनसे बड़ा बेईमान और झूठा अभी तक कोई भी नहीं हुआ है। ऐसे लोगों से हम लोगों को बचाना है और इनको बाहर का रास्ता दिखाना है। शिवपाल यादव आगे बोले कि जब नेताजी मुख्यमंत्री थे और सत्ता में थे अगर उनके पास किसी भी दल का कोई भी नेता या फिर विधायक सांसद पहुंचता था तो नेताजी उसकी बात को सुनते थे और आगे का काम भी तेजी के साथ किया जाता था। लेकिन इस सरकार में जनप्रतिनिधियों का कोई भी सम्मान नहीं है।इस वक्त इस सरकार में पूरा देश पूरा प्रदेश अधिकारियों के हवाले में कर दिया गया है। ऐसे लोगों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए हम लोगों को एकजुट होना होगा और मजबूती के साथ इस सरकार को बाहर का रास्ता दिखाना होगा। उन्होंने यात्रा को लेकर कहा कि यह यात्रा काफी सफल रही लेकिन अभी भी आपको आगे और मेहनत करनी है।'
धर्मेंद्र यादव- दिल्ली में भी लहराना चाहिए अखिलेश का झंडा
समाजवादी पार्टी की PDA यात्रा का आज समापन सैफई में हुआ और इसी के साथ-साथ इस यात्रा के समापन के कार्यक्रम में पहुंचे बदायूं से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने साइकिल यात्रा में मौजूद लोगों का तहे दिल से धन्यवाद की और कहा कि आप लोगों ने काफी मेहनत की है लेकिन आप लोगों को हम बता देते हैं कि जब तक हमारे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का झंडा दिल्ली में नहीं लहर जाता है तब तक आप लोगों को नहीं रुकना है आप लोगों को अभी आगे और मेहनत करनी है।