Etawah News: फोन पर बात करती थी लड़की, इसी कारण कर दी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
Etawah News: इटावा पुलिस ने 14 साल की नाबालिग लड़की की हत्या का मामला सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक लड़की का मामा है।;
Etawah News: इटावा पुलिस ने 14 साल की नाबालिग लड़की की हत्या का मामला सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक लड़की का मामा है।
राजस्थान की रहने वाली थी नाबालिग
इटावा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या का खुलासा कर दिया। आपको बता दें कि मामला बलरई थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली महिला ने बताया कि मेरी 14 वर्षीय बेटी पिछले 2 महीने से सत्यभान के यहां रह रही थी। वह मेरी बेटी का मामा है। इन लोगों ने अपने परिवार के साथ मिलकर 21 अक्टूबर 2024 को मेरी बेटी की हत्या कर दी और उसके शव को यमुना नदी में दफना दिया था। पुलिस ने मामले की जांच की और हत्या का खुलासा कर दिया है।
लड़के से बात करने पर की गई थी नाबालिग की हत्या
लड़की की मां से प्रार्थना पत्र मिलने के बाद पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। इधर पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही थी तभी उन्हें सूचना मिली कि अपराधी जसवंत नगर पुल के पास खड़े हैं। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां से आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गई तो आरोपी सत्यभान ने बताया कि सावित्री की बेटी मेरे ससुर पूरन सिंह के साथ रहती थी। वो किसी लड़के से बात करती थी और इसी वजह से उसने 2 महीने पहले अपनी बेटी को मेरे घर भेजा था, लेकिन मेरे घर आने के बाद भी उसने उस लड़के से बात करना बंद नहीं किया जिसके कारण हम लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।