Etawah News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध, जन आक्रोश यात्रा में हाथ में फरसा और तलवार के साथ दिखी नाराजगी
Etawah News: हिंदूवादी संगठनों के द्वारा बताया गया कि जब से वहां की सरकार का तख्ता पलट हुआ है तब से लगातार हिंदुओं के मंदिरों को उग्रवादी लोग तोड़ने का काम कर रहे हैं। उनकी दुकानों को जलाने का काम कर रहे हैं।
Etawah News: इटावा के तस्वीर में हिंदूवादी संगठनों के द्वारा जन आक्रोश यात्रा निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए तो वहीं बांग्लादेश में हो रहे हिंसा पर नाराजगी जाहिर की।
सड़कों पर निकले हिंदूवादी संगठन
बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर हिंदुस्तान में रहने वाले लोग इस वक्त काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं सड़कों पर उतरकर हिंदुओं पर अत्याचार को रोकने की मांग कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ आज इटावा के बकेवर इलाके में देखने को मिला जहां पर भारी संख्या में हिंदूवादी संगठन एकजुट होकर सड़कों पर निकले। यहां उन्होंने बांग्लादेश की सरकार को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए मांग की है कि जल्द से जल्द हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को बंद किया जाए।
हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर नाराज हिंदूवादी संगठन
हिंदूवादी संगठनों के द्वारा बताया गया कि जब से वहां की सरकार का तख्ता पलट हुआ है तब से लगातार हिंदुओं के मंदिरों को उग्रवादी लोग तोड़ने का काम कर रहे हैं। उनकी दुकानों को जलाने का काम कर रहे हैं। वहां पर मौजूद हिंदू महिलाओं दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। वहां की सरकार हिंदुओं के लिए कोई भी काम नहीं कर रही है ना ही उग्रवादी लोगों को रोकने का काम कर रही। इसी के साथ भारत सरकार से भी मांग की गई कि बांग्लादेश में हो रही हिंसा को जल्द से जल्द रोकने का काम किया जाए।
वही इस जन आक्रोश रैली के दौरान कुछ लोगों के हाथ में तलवार तो कुछ लोगों के हाथ में फरसा दिखाई दिया और रैली में मौजूद लोगों ने धार्मिक नारे लगाए। इस दौरान जगह-जगह पर भारी संख्या में पुलिस बल का पहरा भी देखने को मिला। वहीं पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से इस रैली को संपन्न कराया।