Etawah News: शादी समारोह के दौरान अंगूठी और मोबाइल चोरी करना 2 लोगों को पड़ा महंगा, पुलिस ने भेजा जेल
Etawah News: इटावा में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर लगातार पुलिस चोरों के खिलाफ कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है। फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया है।;
Etawah News: इटावा पुलिस ने शादी समारोह के दौरान मोबाइल और एक अंगूठी चोरी करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।
शादी समारोह के दौरान चोरी की घटना को दिया गया था अंजाम
इटावा में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर लगातार पुलिस चोरों के खिलाफ कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है। ऐसा ही कुछ फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में देखने को मिला है जहां पर पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया है। बताते चलें कि वादिनी मंजू निवासी अजीत नगर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के द्वारा 16 दिसंबर 2024 को थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें बताया गया था कि 23 नवंबर 2024 तो वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी। तभी किसी के द्वारा उसका मोबाइल फोन और पर्स में रखें रुपए को चोरी कर लिया गया था।
अपराधिक सूचना पर पकड़े गए चोर
इस मामले को फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने गंभीरता के साथ लेना शुरू किया। पुलिस गस्त पर थी तभी अपराधिक सूचना मिली कि दो व्यक्ति संदिग्ध प्रतीक हो रहे हैं जो कि उसर अड्डा अंडर पास के पास में मौजूद है। सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां से पुलिस ने एक महिला समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कुल मिलाकर दो लोगों को हिरासत में लिया।
पकड़े गए आरोपियों ने कबूला जुर्म
पकड़े गये अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा नाम-पता पूछते हुये उनकी तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 02 मोबाइल एवं 01 सोने की अँगूठी बरामद की गयी । जिनके सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि यह मोबाइल व अँगूठी हम लोगों ने दिनांक 23.11.2024 को सगुन वाटिका मैरिज होम से चोरी किये थे। वहीं पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उन्हें जेल पहुंचाया।