Etawah News: दो पक्षों में जमकर हुई "दे दना दन", 6 लोग घायल
Etawah News: इस हमले में दोनों पक्षों की तरफ से 6 लोग घायल हुए। जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया । कुछ लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
Etawah News: इटावा में दो पक्षों में हुई मारपीट में 6 लोग घायल हो गए। जिन्हें घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेना शुरू किया।
खेत की मेड़ पर लकड़ी जलाने को लेकर हुआ विवाद
इटावा में खेत की मैड पर लकड़ी जलाने को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर जानलेवा हमला करने पर उतारू हो गए और एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है । जिसमें कुछ लोग एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला करते दिखाई दिए।
दोनों पक्षों से छह लोग घायल
दरअसल, सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा वीडियो सहसों थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टेड़ाढ़ाड़ा का है। यहां पर रहने वाले रविंद्र सिंह और अपरवल सिंह का खेत है। दोनों के खेतों के बीच में एक मैड बनी हुई है। जिसमें जानवरों को आने से रोकने के लिए लकड़ी लगाई गई है। जिसको एक पक्ष के द्वारा जलाया गया। जब इसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया तो दोनों पक्षी आमने-सामने आ गए और लाठी डंडों से एक दूसरे के ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में दोनों पक्षों की तरफ से 6 लोग घायल हुए। जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर कुछ लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है। वही इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है जांच पड़ताल की जा रही है।