Etawah News: मंडी में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक, लाखों का नुकसान

Etawah News: जानकारी के मुताबिक फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनी नवीन मंडी में बुधवार देर रात भीषण लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2023-11-23 11:05 IST

मंडी में लगी भीषण आग (Newstrack)

Etawah News: यूपी के इटावा के मंडी परिसर में बुधवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई, कुछ ही देर में मंडी परिसर से धुंआ और आग की लपटे दिखाई देने लगी। मंडी में आग लगने की जानकारी जैसे ही दमकल की टीम को हुई वैसे ही दमकल की टीम पहुंची और कड़ी में मशक्कत के बाद दुकानों में लगी आग पर काबू पाया। 

दुकानों में आग लगने से लाखों का नुकसान

जानकारी के मुताबिक फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनी नवीन मंडी में बुधवार देर रात भीषण लग गई। आनन-फानन में आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकानदारों का कहना है कि इस आग में उनका लाखों रूपयों का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि दुकानदार अपनी दुकान को बंद करके अपने घर पर चले गए थे, तभी उन्हे किसी ने सूचना दी कि मंडी में आग लग गई है और सामान जल रहा है। दुकानदारों का आरोप है कि दमकल विभाग की टीमें जब मौके पर पहुंची तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

शॉर्ट सर्किट के चलते मंडी में लगी आग

मंडी परिसर में दुकानों में आग लगने की जानकारी जैसे ही जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों को हुई वैसे ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने देखा की दुकानों में आग लगी हुई थी और दमकल की टीम आग को बुझाने का काम कर रही थी। अधिकारियों की माने तो उनका कहना है की दुकानों में आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी होगी। लेकिन, इसी के साथ दुकानदार भी मंडी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं उनका कहना है कि यहां पर अराजक तत्व लगातार घूमते रहते हैं बीड़ी सिगरेट पीते हैं। जिससे हमारी दुकानों में आग लग जाती है। मंडी परिसर में दुकानों में लगी आग का मामला यह पहला नहीं है इससे पहले भी कई दफा मंडी में आग लगने के मामले सामने आते रहे हैं। 

Tags:    

Similar News