Etawah News: बेहोशी की हालत में मिले चार सारस, दो की मौत, दो का इलाज जारी
Etawah News: ग्रामीणों की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम चारों सारस को चिकित्सालय में ले गई, जहां पर दो सारस की मौत हो गई जबकि दो सारस का इलाज जारी है।;
Etawah News: इटावा में बेहोशी की हालत में चार सारस गांव में मिलने के बाद गांव के लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, जिससे वह बार-बार इतनी बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं।
बेहोशी की हालत में गांव में पड़े थे सारस
इटावा के भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरावा गांव में रहने वाले कुछ लोगों ने सड़क किनारे बेहोशी की हालत में चार सारस को पड़ा हुआ देखा था। जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत वन विभाग की टीम को इसके बारे में जानकारी दी। टीम के पहुंचने के बाद ग्रामीणों में काफी नाराजगी दिखाई दी। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार राष्ट्रीय पक्षी मोर और राजकीय पक्षी सारस का शिकार होता रहा है लेकिन उन पर कठोर कार्रवाई नहीं की जाती है। जिसकी वजह से किसी ने इन सारस को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया और उसके बाद उनकी ये हालत हो गई।
दो सारस की मौत दो का इलाज जारी
ग्रामीणों की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम चारों सारस को चिकित्सालय में ले गई, जहां पर दो सारस की मौत हो गई जबकि दो सारस का इलाज जारी है। इस मामले में ऊसराहार वन रेंज के अधिकारी सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी टीम को ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि गांव में चार मरणासन्न अवस्था में पड़े हुए हैं जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची थी और सभी को चिकित्सालय में लाया गया था। दो सारस की मौत हो चुकी है जबकि दो सारस अभी भी बेहोशी की हालत में है। मृत सारस का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं जिन लोगों ने सारस के साथ इस घटना को अंजाम दिया उन लोगों की तलाश की जा रही है उनको गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।