Etawah News: ढाबे में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

Etawah News: इटावा में ढाबे में आग लग जाने के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ढाबे में मौजूद लोग छोड़कर मौके से भाग निकले। आसपास के लोग सिलेंडर में आग लगने के बाद भयभीत हो गए।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-02-20 21:43 IST

ढाबे में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी (Photo- Social Media)

Etawah News: इटावा में विजयनगर चौराहे पर उस समय लोगों में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला है जब अचानक से एक के बाद एक तीन सिलेंडरों में आग लग गई। आग लगने के बाद ढाबे में मौजूद लोग बाहर निकल आए और उन्होंने अपनी जान बचाई।

एक के बाद एक तीन सिलेंडरों में लगी आग

बताते चलें कि मामला फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत विजयनगर चौराहे के पास में स्थित नीलकंठ ढाबे की है। यहां गुरुवार को रोजाना की तरह कर्मचारी ढाबे पर काम कर रहे थे। तभी अचानक से एक सिलेंडर में आग लगती है और देखते ही देखते पास में रखे तीन सिलेंडर में आग लग जाती है। ढाबे में मौजूद लोग डर जाते हैं और आग को बुझाने की कोशिश में जुट जाते हैं।

लोगों ने सिलेंडर में लगी आग पर पाया काबू

ढाबे के अंदर तीन सिलेंडरों में आग लग जाने के बाद आसपास की दुकानदारों में खलबली मच गई। लोग डरने लगे कहीं उनकी दुकान तक सिलेंडरों में लगी आग ना पहुंचाएं जिससे उनको नुकसान हो सके। लेकिन समय रहते लोगों ने तीनों सिलेंडरों में लगी आग पर काबू पाया इसके बाद आग बुझाई गई। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि आज किस वजह से और कैसे लगी थी।

वही सिलेंडर में आग लगने का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा गया है की ढाबे के अंदर कुछ लोग मौजूद हैं और सिलेंडर में आग की लपटे दिखाई दे रही हैं। गनीमत यह रही की मौके पर मौजूद लोगों ने समय रहते सिलेंडरों में लगी आग पर काबू पा लिया नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

Tags:    

Similar News