Etawah News: पति ने की पत्नी की हत्या, फिर जहर खा कर दी जान

Etawah News: शनिवार को सुबह दो लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच पड़ताल में जुट गई।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-05-11 13:36 IST

इटावा में पत्नी की हत्या के बाद पति ने खाया जहर (न्यूजट्रैक)

Etawah News: यूपी के इटावा में एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। फिर बाद में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।

दो लोगों के शव मिलने से फैली सनसनी

इटावा जिले में शनिवार को सुबह दो लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच पड़ताल में जुट गई। बताते चलें कि मामला बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोकनाथपुर इलाके का है। यहां आज सुबह दो लोगों के शव देखे गए। जिसमें से एक शव घर के पास पड़ा था तो दूसरा शव घर से कुछ ही दूरी पर पड़ा था। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो ऊपर चला कि आरोपी ने पहले अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। फिर खुद जहर खा कर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल करते हुए दिखाई दिया।

सीओ ने मामले के बारे में भी जानकारी

बसरेहर इलाके की ग्राम लोकनाथपुर में दो लोगों के शव मिलने की जानकारी के बाद एसपी ग्रामीण सतपाल सिंह मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने पूरे मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि बृजेश कठेरिया और उसकी पत्नी सीमा के बीच हमेशा लड़ाई झगड़ा बना रहता था। बृजेश नशीले पदार्थों का सेवन करता था जिसको लेकर दोनों में वाद विवाद हुआ करता था।

बताया गया कि बृजेश कहता था कि पहले मैं तेरी हत्या करूंगा फिर खुद को मारूंगा। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है यहां पहले बृजेश ने अपनी पत्नी सीमा की बांके से हत्या कर दी। फिर खुद सल्फास की गोली खाली जिससे उसकी मौत हो गई। फॉरेंसिक टीम के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। आगे की जांच गंभीरता के साथ की जा रही है।

Tags:    

Similar News