Etawah News: अंतरराज्यीय गो तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 30 गोवंश बरामद
Etawah News: इटावा जिले में प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के द्वारा पुलिस टीम कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है।
Etawah News: इटावा में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने गौ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने का काम किया जिसके पास से दो दर्जन से अधिक गोवंश बरामद किए गए।इटावा जिले में प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के द्वारा पुलिस टीम कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है। ऐसा ही कुछ पछायगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत देखने को मिला। यहां पर पुलिस ने आपराधिक सूचना पर एक गौ तस्कर को गिरफ्तार करने का काम किया है।
बताते चलें कि पछायगांव पुलिस गस्त पर निकली हुई थी तभी अपराधिक सूचना मिलती है कि ग्राम भांवर के पास कुछ लोग खेत में गोवंश को एक डीसीएम कैंटर में लोड करने का काम कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया जो कि गो तस्करी का काम करता था।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोवंसो की तस्करी कर रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 30 गोवंशों को बरामद किया है।
पकड़े गए अभियुक्त का नाम प्रताप सिंह है जो की ग्राम जगपुरा शांति नगर थाना अनंतपुरा जिला कोटा राजस्थान का रहने वाला है। पकड़ा गया कंटेनर उत्तराखंड का है और बरामद किए गए गोवंशों में 12 गाय और 18 सांड है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसके साथ में कौन-कौन और लोग शामिल हैं और यह धंधा कब से चल रहा है। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ पुलिस के द्वारा गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं पकड़े गए के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल तक पहुंचाने का काम किया गया।