Etawah News: गालीबाज लेखपाल को SDM ने किया सस्पेंड, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था ऑडियो
Etawah News: लेखपाल ध्रुव तिवारी के द्वारा पीड़ित को गाली और जूते मारने की धमकी के मामले में एसडीएम विक्रम राघव ने कार्रवाई करते हुए लेखपाल को सस्पेंड कर दिया और इस मामले की जांच तहसीलदार को सौंप दी।
Etawah News: इटावा में एक लेखपाल का गाली देते और जूते मारने की धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए और जांच कर एसडीएम ने कार्रवाई कर दी। एसडीएम ने आरोपी लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है।
लेखपाल ने पीड़ित को दी थी गाली
इटावा जिले में एक लेखपाल को पीड़ित को धमकी देना इस कदर महंगा पड़ गया कि उसको उप जिलाधिकारी के द्वारा सस्पेंड कर दिया गया। उप जिलाधिकारी के द्वारा की गई कार्रवाई से जनता के साथ बदतमीजी करने वाले लेखपालों में हड़कंप मच गया। बताते चलें कि मामला सदर तहसील का है। यहां ध्रुव तिवारी लेखपाल के पद पर तैनात हैं। ध्रुव तिवारी का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह एक पीड़ित से बात करते हुए सुनाई दिए थे और उसके बाद पीड़ित को गाली और जूते मारने की धमकी दी थी। जब इस मामले का ऑडियो सोशल मीडिया पर हुआ तो एसडीएम विक्रम राघव ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। मामले की जांच की गई तो प्रथम दृष्टया यही निकाल कर आया की वीडियो में गाली देने वाला और कोई नहीं ध्रुव तिवारी है।
लेखपाल के खिलाफ एसडीएम ने की कार्रवाई
लेखपाल ध्रुव तिवारी के द्वारा पीड़ित को गाली और जूते मारने की धमकी के मामले में एसडीएम विक्रम राघव ने कार्रवाई करते हुए लेखपाल को सस्पेंड कर दिया और इस मामले की जांच तहसीलदार को सौंप दी। बताते चलें कि इसी महीने लेखपाल से जुड़ा एक और मामला सामने आया था जहां पर लेखपाल ने एक किसान से ₹5000 मांगे थे लेकिन जब किसान ने रुपए देने से मना कर दिया था तो लेखपाल ने अपना जूता दिखाते हुए करने की धमकी दी थी। इस मामले में भी आरोपी लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की गई और उसे सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों से अपील की थी कि वह जनता की हर संभव मदद करें उनके साथ किसी भी तरीके की अभद्रता ना करें।