Etawah News: बदमाशों ने युवक पर की फायरिंग, हालत नाजुक, इलाके में फैली सनसनी
Etawah News: यूपी के इटावा में अज्ञात हमलावरों ने एक युवक के ऊपर गोलियों से हमला कर दिया। जिससे युवक को तीन गोलियां लग गई।
Etawah News: यूपी के इटावा में अज्ञात हमलावरों ने एक युवक के ऊपर गोलियों से हमला कर दिया। जिससे युवक को तीन गोलियां लग गई। जिसके बाद युवक को इलाज के लिए जरा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया।
गोलियों की आवाज सुनकर घर से बाहर निकले लोग
इटावा जिले में अचानक से एक घर के बाहर गोलियां चलने लगी देखते-देखते एक व्यक्ति को तीन गोलियां लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक के बारे में बताया गया कि बदमाशों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत तकिया इलाके में आलोक वाजपेई के एक के बाद एक तीन गोलियां चला दी। अचानक से गोलियों की आवाज सुनकर घर में बैठे लोग वाहर निकले तब तक बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। इस घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया।
घायल युवक के बारे में डॉक्टर ने दी जानकारी
कोतवाली इलाके में एक युवक के ऊपर हुए हमले को लेकर जिला अस्पताल के सरकारी डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारे पास एक घायल अवस्था में एक आलोक वाजपेई को जिला अस्पताल में उसके परिवार के लोग लेकर पहुंचे थे यहां युवक को देखा गया तो उसके तीन गोली लगी हुई थी। यहां मामूली सा उपचार किया गया और युवक की हालत को गंभीर देखते हुए उसको सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टरों की देखने को उसका बेहतर इलाज किया जाएगा। वही इस घटना के बाद से पुलिस हरकत में आ गई है और हमलावरो की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश देती हुई दिखाई दे रही है।