Etawah News: पानी की टंकी पर मांगों को लेकर चढ़े लोग, प्रशासन के फूले हाथ-पांव

Etawah News: भरथना इलाके में उस समय प्रशासन के हाथ पांव फूल गए जब अचानक से कुछ लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए और उन्होंने अपनी मांगों को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-12-17 18:22 IST

पानी की टंकी पर मांगों को लेकर चढ़े लोग (न्यूजट्रैक)

Etawah News: जिले के कांशीराम कॉलोनी में रहने वाले भारी संख्या में अपनी मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए। जहां पर उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया। वहीं सूचना मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां उन्हें समझाने की कोशिश की गई।

मांगों को लेकर पानी की टंकी पर हंगामा

इटावा के भरथना इलाके में उस समय प्रशासन के हाथ पांव फूल गए जब अचानक से कुछ लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए और उन्होंने अपनी मांगों को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में प्रशासन मौके पर पहुंचा जहां हंगामा करने वाले लोगों को समझाने का प्रयास किया गया। बताते चलें कि मामला नगला गुदे इलाके में बनी काशीराम कॉलोनी से जुड़ा हुआ है। यहां पर रहने वाले लोग काफी दिनों से अंधेरे में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे थे।

लोगों का गुस्सा उस वक्त ज्यादा बढ़ गया जब लोगों के घरों में चोरी जैसी घटनाएं होने लगी। कुछ बच्चों को तो पढ़ाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कॉलोनी की बिजली काटे जाने के बाद लोग काफी परेशान होने लगे और उन्होंने अपनी मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा करना बेहतर समझा। काशीराम कॉलोनी में बनी पानी की टंकी पर अचानक से कई लोग पहुंच गए जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर हंगामा किया। सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां पानी की टंकी पर मौजूद लोगों की समस्याओं को सुनने का काम किया गया।

बिजली विभाग मीटर का बना रहा दबाव

काशीराम कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां दो महीने से बिजली नहीं आ रही है। इससे पहले भी यहां की बिजली को बिजली विभाग के द्वारा काटा जा चुका है। बिजली विभाग के अधिकारी के पास जब हम लोग जाते हैं तो वह यही कहते हैं कि आप लोग अपने-अपने घरों पर बिजली का मीटर लगवा लीजिए। नहीं तो आपकी बिजली काट दी जाएगी। अगर हम लोगों के पास पैसे होते तो हम लोग यहां क्यों रहते। यहां हम लोग मजबूरी में रह रहे हैं क्योंकि हमारे पास रहने का कोई भी दूसरा जरिया नहीं है। हमारी बस यही मांग है कि मुफ्त में बिजली दी जाए।

प्रशासन के समझाने के बाद पानी की टंकी से उतरे लोग

पानी की टंकी पर लोगों के चढ़े होने की जानकारी पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों के द्वारा उनकी समस्याओं को सुनने का काम किया गया। वहीं पूरे मामले को अधिकारियों ने गंभीरता से सुना और बिजली सप्लाई को चालू किया गया। जिसके बाद लोग पानी की टंकी से नीचे उतरे। लोगों का आरोप है कि नगर पालिका के द्वारा यहां साफ सफाई किसी भी तरीके की नहीं करवाई जाती है जिसकी वजह से यहां गंदगी का अंबार लगा रहता है। हमारी प्रशासन से यही गुहार है कि हम लोगों को किसी भी तरीके की परेशानी ना हों।

Tags:    

Similar News