Etawah: अपहरण की झूठी सूचना देने पर पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
Etawah: वादी के द्वारा सूचना मिलने के बाद उसराहार पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। यहां पुलिस को मामले में कुछ हेर फेर दिखाई दी।;
अपहरण की झूठी सूचना देने पर पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार (न्यूजट्रैक)
Etawah News: जिले में पुलिस के द्वारा अपहरण की झूठी सूचना देने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार करने का काम किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उनको जेल पहुंचाया।
पुलिस को दी थी झूठी सूचना
इटावा में पुलिस को झूठी सूचना देकर गुमराह करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। फोन कॉल के माध्यम से पुलिस को झूठी सूचना देकर पुलिस टीम को परेशान करने का काम किया जाता है लेकिन ऐसे में पुलिस भी पूरे मामले को गंभीरता से लेती है और मामले का खुलासा भी जल्द कर देती है। ऐसा ही कुछ उसराहार इलाके में देखने को मिला। जहां पुलिस को झूठी सूचना देकर गुमराह करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर दी। बताते चले की भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगूपुर गांव के रहने वाले वादी साहिल उर्फ राहुल और उसके भाई सलिल के द्वारा 8 दिसंबर 2024 को चौबिया थाने पर सूचना दी गई की उसके भतीजे गुलाब सिंह का उसके साडू सतीश के द्वारा अपहरण कर लिया गया है।
पुलिस ने गंभीरता से लिया मामला
वादी के द्वारा सूचना मिलने के बाद उसराहार पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। यहां पुलिस को मामले में कुछ हेर फेर दिखाई दी। उसी के बाद पुलिस ने शिकायत करने वाले अभियुक्तों से पूछताछ की तो पता चला की शिकायत करने वाला अभियुक्त आरोप लगाने वाले व्यक्ति का साडू है और दोनों के बीच में शराब पीने के बाद विवाद हो गया था। इसी के चलते वादी ने अपने साडू पर अपने भतीजे के अपहरण का आरोप लगाया था। फिलहाल में पुलिस के द्वारा इस मामले में शिकायत करने वाले अभियुक्त साहिल उर्फ राहुल, उनके भाई सलिल कुमार और एक अन्य अभियुक्त गुलाब सिंह को हिरासत में ले लिया। वही दोनों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की फिर दोनों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया।