Etawah News: पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की बना रहे थे योजना
Etawah News: जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की लगातार कोशिश की जा रही है।
Etawah News: यूपी के इटावा में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। चोरी की योजना बना रहे तीन चोरों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार करने का काम किया है। वहीं पकड़े गए तीनों चोरों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उन्हें जेल पहुंचाया।
चोरी की बना रहे थे योजना
इटावा जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की लगातार कोशिश की जा रही है। जिसके तहत पुलिस चोरों को पकड़ने का काम कर रही है और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगा भी रही है। ऐसा ही कुछ सिविल लाइन इलाके में देखने को मिला जहां पर पुलिस ने चोरी की घटना बना रहे तीन चोरों को पकड़ने का काम किया है। यहां पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति वन विभाग के सामने किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़े हुए हैं। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से तीन चोरों को गिरफ्तार किया जिने से पूछता शुरू की गई।
पकड़े गए चोरों ने कबूला अपना जुर्म
सिविल लाइन पुलिस के द्वारा पकड़े गए तीन चोरों को लेकर पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पुलिस ने तीन चोरों को चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार करने का काम किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो रामनरेश उर्फ कल्लू के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अवैध जिंदा कारतूस, 01 चाबी का गुच्छा, 01 लोहे की सडांसी तथा 400 रुपये तथा रोहित उर्फ बंटी के कब्जे से 01 अवैध चाकू, लोहे का सापड, 200 रुपये तथा राजीव उर्फ सूरज के कब्जे से 01 अवैध चाकू, 01 प्लास, 01 हथौडी, 01 मोबाइल विवो कम्पनी, 150 रुपये नकद बरामद किये गये। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर सभी के द्वारा बताया गया कि वह लोग पक्का बाग कालोनी में चोरी करने की योजना बना रहे थे। कोई पकड़े गए तीनों चोरों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उन्हें जेल पहुंचाया।