Etawah News: पुलिस ने दो अभियुक्तों दो तमंचे के साथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Etawah News। UP News in Hindi| Today Latest Update in Hindi | NewsTrack Hindi News | UP Ka Taaza Samachar in Hindi;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-02-18 19:14 IST

Etawah News: इटावा में दो अलग-अलग थानों की पुलिस ने दो अभियुक्तों को अभी तमंचों के साथ गिरफ्तार करने का काम किया। पकड़े गए दोनों अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उन्हें जेल पहुंचाया।

अलग-अलग थानों की पुलिस ने दो को पकड़ा

इटावा में अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है। जिससे जनपद में आपराधिक मामलों में कमी आ सके। वही जनपद के दो अलग-अलग थानों की पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनके पास से दो तमंचे बरामद हुए हैं। सबसे पहले करवाई सैफई पुलिस ने की है। यहां पुलिस भ्रमण पर थी तभी पुलिस को आपराधिक सूचना मिलती है कि मैनपुरी बाईपास के पास एक अभियुक्त तमंचे के साथ में खड़ा हुआ है। सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंचती है और 19 साल के शिवम नाम के अभियुक्त को एक 315 बोर की तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लेती है।

वहीं दूसरी कार्रवाई जसवंत नगर पुलिस के द्वारा की जाती है। यहां पुलिस गस्त पर थी तभी अपराधिक सूचना मिलती है कि एक युवक अजनोरा जाने वाले रोड पर मौजूद है। सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंचती है जहां से साल के अभिषेक को गिरफ्तार कर लेती है। अभियुक्त के पास से एक 315 बोर का तमंचा बरामद किया जाता है।

लोगों को डराने के लिए रखा था तमंचा

गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिसटीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि बरामद तमंचा व कारतूस लोगों को डराने- धमकाने के उद्देश्य से पास रखता है तथा कुछ दिन पहले इसी प्रकार का 01 तमंचा धनलाभ अर्जित करने के उद्देश्य से अभिषेक प्रताप सिंह पुत्र हर्षवर्धन सिंह को बेच दिया था। वहीं पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई।

Tags:    

Similar News