Etawah News : पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो इनामी गैंगस्टर को किया गिरफ्तार
Etawah News: लगातार गैंगस्टर के आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है और उनको गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम कर रही है। वही जनपद के दो अलग-अलग थानों की पुलिस के द्वारा गैंगस्टर के दो इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।;
Etawah News ( Photo- Social Media )
Etawah News: इटावा में पुलिस के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने दो इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार करने का काम किया। वहीं पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।
पुलिस ने 10-10 हजार के दो इनामी गैंगस्टर को किया गिरफ्तार
इटावा में गैंगस्टर के अपराधियों के खिलाफ लगातार पुलिस का अभियान जारी है। लगातार गैंगस्टर के आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है और उनको गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम कर रही है। वही जनपद के दो अलग-अलग थानों की पुलिस के द्वारा गैंगस्टर के दो इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें पहला मामला भरेह थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। यहां गढ़ाकस्टा इलाके में पुलिस के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति और संदिग्ध वाहनों को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी पुलिस को आपराधिक सूचना मिलती है कि गैंगस्टर एक्ट का अभियुक्त यमुना पुल के पास पर मौजूद है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है और आरोपी सत्यम सागर को गिरफ्तार कर लेती है। पकड़े गए आरोपियों के ऊपर ₹10000 का इनाम घोषित था।
दूसरा गैंगस्टर गिरफ्तार
सिविल लाइन पुलिस को आपराधिक सूचना मिलती है कि गैंगस्टर का फरार आरोपी डेबिट सोनी कानपुर नगर में अपनी बहन के यहां पर छिपा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस डेविड सोनी को पकड़ने के लिए रवाना हो जाती है और कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत से आरोपी को उसकी बहन के घर से गिरफ्तार कर लिया जाता है। पकड़े गए आरोपी के ऊपर ₹10000 का इनाम घोषित था। रामगंज ढाल थाना कोतवाली जनपद इटावा का रहने वाला है। वहीं पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया। वहीं एसएसपी ने कहा कि जो भी अभियुक्त फरार चल रहे हैं उनको हमारी पुलिस गिरफ्तार कर रही है और जेल पहुंचा रही है। हमारी पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।