Etawah News: अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

Etawah News: आरोपियों के पास से पुलिस ने 14 किलोग्राम मैग्नीशियम, 10.5 किलोग्राम लोहे का बुरादा, 9 किलोग्राम चटकना, 38 किलोग्राम सोडा, समेत पटाखे बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला सामान को बरामद किया।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2023-10-19 19:11 IST

Etawah News(Pic: Newstrack)

Etawah News: यूपी के इटावा में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से भारी मात्रा में पटाखा बनाने वाली सामग्री को बरामद किया गया। इटावा जिले की पुलिस की बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया है। जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।

मामला बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है मोहल्ला शास्त्री नगर से नगला खादर जाने वाली मार्ग पर एक बगीचे के नीचे अब एक तरीके से पटाखे बनाने का काम चलाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर घेराबंदी करते हुए अवैध पटाखा बना रहे तीन व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार कर किया। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध पटाखा बनाने वाला सामान भी बरामद किया।

पुलिस ने पटाखा बनाने वाली सामग्री को किया बरामद

बकेवर पुलिस के द्वारा अवैध पटाखा फैक्ट्री का खुलासा किए जाने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि जनपद में आगामी दशहरा दीपावली के त्यौहार को लेकर पुलिस के द्वारा अवैध पटाखा बनाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बकेवर बार पुलिस ने पटाखा फैक्ट्री का खुलासा किया है जिनमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 14 किलोग्राम मैग्नीशियम, 10.5 किलोग्राम लोहे का बुरादा, 9 किलोग्राम चटकना, 38 किलोग्राम सोडा, समेत पटाखे बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला सामान को बरामद किया। पुलिस के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को लेकर एसएसपी के द्वारा पुलिस टीम को ₹10000 का इनाम देने की घोषणा की गई।

Tags:    

Similar News