Etawah News: पुलिस ने पकड़ी 3 लाख रुपए की अवैध शराब, एक तस्कर गिरफ्तार

Etawah News; चौबिया इलाके में पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके पास से लाखों रुपए की अवैध शराब बरामद की गई।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-12-26 21:25 IST

Etawah News (Pic- Newstrack)

Etawah News: इटावा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। यहां पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने का काम किया है जिसके पास से लाखों रुपए की अभय शराब बरामद की गई। वहीं पकड़े गए तस्कर के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की।

अपराधिक सूचना पर पकड़ी गई अवैध शराब

इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर नशीला पदार्थ और अवैध शराब का धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रही है। ऐसा ही कुछ चौबिया इलाके में देखने को मिला जहां पर पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके पास से लाखों रुपए की अवैध शराब बरामद की गई। बताते चलें कि 26 दिसंबर 2024 को चौबिया पुलिस के सैनिक ढाबा बरलाकपुर इलाके में पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी पुलिस को आपराधिक सूचना मिलती है कि एक दिल्ली नंबर की पोलो टीडीआई कार चौपला इलाके में फ्लाईओवर पर खड़ी हुई है। जिसमें अवैध शराब भरी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां लाल रंग की पोलो टीडीआई कार समेत चालक को गिरफ्तार करने का काम किया।

पकड़े गए तस्कर ने कबूला जुर्म

पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुये कार की तलाशी ली गयी तो कार से कुल 550 बोतल अंग्रेजी शराब ओल्ड मॉन्क कम्पनी की बरामद की गयी जिसके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर चालक द्वारा बताया गया कि इस शराब को मैं और मेरे साथी मनोज व रिंकू बिहार लेकर जा रहे थे और बताया कि हम लोग दिल्ली से सस्ते दामों शराब खरीदकर बिहार में अधिक दामों में बेचकर लाभ कमाते हैं । पुलिस ने बताया कि पकड़े गए शराब की कीमत लगभग 3 लाख रूपये है। वही बरामद हुई कार की कीमत 10 लाख रुपए है। कुल मिलाकर 13 लाख रुपए का सामान बरामद किया गया। पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपों का नाम मोहन उर्फ सोनू शर्मा है जो कि जींद हरियाणा का रहने वाला है। पकड़े गए आरोपों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उसे जेल पहुंचाया।

Tags:    

Similar News