Etawah News: पुलिस ने बाइकों का काटा लंबा चालान, स्टंट दिखा रहे थे लड़के
Etawah News: पुलिस बाइक पर स्टंट दिखाने वाले लोगों को स्टंट करने से रोकने का काम कर रही है लेकिन उसकी बावजूद भी लगातार स्टंट से जुड़े मामले सामने आते हुए दिखाई दे रहे हैं।;
etawah news
Etawah News: बाइक पर स्टंट दिखाने के मामले में पुलिस ने दो बाइकों का इतना लंबा चौड़ा चालान काटा की बाइक पर स्टंट दिखाने वाले लड़के अब कभी भी स्टंट दिखाते हुए दिखाई नहीं देंगे।
हाथ छोड़कर चला रहे थे बाइक
इटावा में लगातार पुलिस बाइक पर स्टंट दिखाने वाले लोगों को स्टंट करने से रोकने का काम कर रही है लेकिन उसकी बावजूद भी लगातार स्टंट से जुड़े मामले सामने आते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में पुलिस ऐसे लोगों को सबक सिखाने का काम भी कर रही है। ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला जब पुलिस की नजर में दो अलग-अलग बाइक के वीडियो सामने आए जिसमें दो लड़के बाइक पर स्टंट करते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों लड़कों की बाइक की नंबर प्लेट को देखा उसके आधार पर लंबा चौड़ा चालान काटते हुए सबक सिखाने का काम किया।
दोनों बाइकों का काटा 34000 का चालान
बाइकों पर स्टंट दिखाए जाने के मामले की जानकारी जब सोशल मीडिया टीम के द्वारा यातायात पुलिस को दी गई। यातायात पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर उनकी पहचान की और फिर 34000 का दोनों बाइकों का चालान काट दिया।
स्टंट करने वाले हो जाएं सावधान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने लोगों से अपील की है कि जब भी आप बाइक चलाएं तो किसी भी तरीके का स्टंट ना करें। ऐसा करना आपकी जान को जोखिम में डालने जैसा साबित हो सकता है। बाइक चलाते समय आप हमेशा इस बात का ध्यान दें कि आपका घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है। बाइक चलाते समय आप हमेशा इस बात का ध्यान दें कि हेलमेट लगाकर ही आप वाहन को चलाएं और दो से ज्यादा लोगों को ना बैठाये। तो वही कार चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें।