Etawah News: मरीजों की जिंदगी के साथ हो रहा खिलवाड़, धड़ल्ले से चल रही गैस किट लगी प्राइवेट एंबुलेंस
Etawah News: प्राइवेट एंबुलेंस में बिना अनुमति के गैस किट लगाकर मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्राइवेट एंबुलेंस में गैस किट सिलेंडर लगाकर चलाने का मामला सामने आया है। जिस पर अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही।;
Etawah News: उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा में प्राइवेट एंबुलेंस के द्वारा लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां प्राइवेट एंबुलेंस परिवहन विभाग के नियमों को न मानते हुए लगातार उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रही है। प्राइवेट एंबुलेंस में गैस किट सिलेंडर लगाकर चलाने का मामला सामने आया है। जिस पर अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही।
कैमरे में कैद हुई गैस किट लगी एम्बुलेंस
इटावा में जगह-जगह पर प्राइवेट एंबुलेंस चलती हुई दिखाई दे रही है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि प्राइवेट एंबुलेंस में बिना अनुमति के गैस किट लगाकर मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा गया है कि जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड के बाहर एक प्राइवेट एंबुलेंस खड़ी दिखाई देती है। जिसका नंबर MP07DA 0603 हैं।
इस प्राइवेट एंबुलेंस में देखा गया है कि गैस किट सिलेंडर के ऊपर मरीजों को ले जाने के लिए सीट लगी हुई है और पास में मरीजों की बैठने के लिए सीट भी है। जिस पर मरीज को उसके परिजन ले जाते हुए दिखाई दिए हैं। एसी एंबुलेंस से लोगों की जान को खतरा हो सकता है।
गैस किट एंबुलेंस को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया गलत
प्राइवेट एंबुलेंस में गैस किट सिलेंडर लगा मिलने के मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एमएम आर्या ने जानकारी देते हुए बताया है कि एंबुलेंस में गैस किट सिलेंडर लगाना गैरकानूनी अपराध है। एंबुलेंस में गैस सिलेंडर लगा दिखाई दिया है इस पर हम परिवहन विभाग से मांग करते हैं की कार्रवाई की जाए क्योंकि इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
परिवहन विभाग ने कही कार्रवाई की बात
परिवहन विभाग के अधिकारी एआरटीओ पीके देशमणि ने जानकारी देते हुए बताया है कि जानकारी मिली है कि एंबुलेंस में गैस किट सिलेंडर लगा हुआ है। इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं अगर वाकई में नियमों का उल्लंघन किया गया है और लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।