Etawah News: रामगोपाल यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कमलनाथ को बताया छुटभइये नेता
Etawah News: रामगोपाल यादव ने कमलनाथ को आढ़े हाथ लेते हुए कहा कि वह एक छुटभइये नेता है उनके बारे में और कुछ मैं कुछ कहना नहीं चाहता हूं।
Etawah News: यूपी के इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव एक निजी स्कूल का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे। जहां पर उन्होंने स्कूल का उद्घाटन किया तो वही कांग्रेस के नेता कमलनाथ पर भी निशाना साधा। इटावा जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव एक निजी स्कूल का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे। जहां पर स्कूल कमेटी के लोगों ने दोनों बड़े नेताओं का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने निजी स्कूल का फीता काटकर उद्घाटन किया। वहीं रामगोपाल यादव से मीडिया ने पूछा कि कमलनाथ ने अखिलेश यादव को लेकर टिप्पणी की तो उन्होंने कमलनाथ को आढ़े हाथ लेते हुए कहा कि वह एक छुटभइये नेता है उनके बारे में और कुछ मैं कुछ कहना नहीं चाहता हूं।
अखिलेश यादव को लेकर कमलनाथ ने कहा था कौन है अखिलेश-वखिलेश
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से समाजवादी पार्टी को एक भी सीट न दिए जाने को लेकर अखिलेश यादव कांग्रेस से काफी नाराज हैं उन्होंने कहा था कि अगर गठबंधन प्रदेश स्तर पर हुआ है। तो पहले बता देना चाहिए था कि गठबंधन प्रदेश स्तर पर हुआ है। गठबंधन प्रदेश स्तर पर हुआ है तो यह याद रखिए की आने वाले वक्त में कभी भी गठबंधन प्रदेश स्तर पर नहीं किया जाएगा। अखिलेश यादव को लेकर मध्य प्रदेश के कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से जब इस मामले में मीडिया ने सवाल जवाब किया तो उन्होंने कहा कि अखिलेश वखिलेश कौन है। जिसको लेकर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि गठबंधन में अब फूट पड़ने लगी है।