Etawah School Closed: ठंड और शीत लहर का कहर, कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय 18 तक रहेंगे बंद

Etawah School Closed: बच्चों को कड़ाके की ठंड और शीत लहर का सामना न करना पड़े जिसको जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने बच्चों की छुट्टियों के स्कूलों की छुट्टी कर दी है।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-16 16:07 IST

etawah news

Etawah School Closed: जनपद में मौसम में हुए बदलाव के बाद जिलाधिकारी ने शीत लहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों को पूरी तरीके से 18 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। वही बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस मामले को लेकर सभी विद्यालय को आदेश जारी किए हैं।

कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम ने लिया फैसला

इटावा में स्कूल जाने वाले बच्चों को शीतलहर और कड़ाके की ठंड परेशान कर रही है। बच्चों को कड़ाके की ठंड और शीत लहर का सामना न करना पड़े जिसको जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने बच्चों की छुट्टियों के स्कूलों की छुट्टी कर दी है। इसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक पत्र लिखा गया है जिसमें बताया गया है कि अत्यधिक शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों को पूरी तरीके से 16 जनवरी से 18 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

20 जनवरी को खुलेंगे विद्यालय

डीएम ने 16 से 18 जनवरी तक एक से आठ तक के विद्यालयों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। लेकिन अब बच्चे सीधे 20 जनवरी को स्कूल में जाएंगे। इसकी वजह यह है कि 19 जनवरी को रविवार पड़ रहा है। इसीलिए 19 जनवरी को विद्यालय बंद रहेंगे। डीएम अवनीश कुमार राय के निर्देष पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने सभी बोर्ड के विद्यालयों को 18 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। जारी किये गये पत्र में कहा गया है कि आदेशों का पूरी तरीके से पालन किया जाए। बताते चलें कि इससे पहले भी कक्षा एक से लेकर आठ तक के विद्यालयों को आगे की ठंड को देखते हुए बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। जिससे 15 दिन विद्यालय पूरी तरीके से बंद रहे थे।

Tags:    

Similar News