Etawah: शिवपाल ने साधा निशाना, बोले-अफसरों के बल पर बीजेपी जीतना चाहती चुनाव

Etawah: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव से एक कार्यक्रम के लिए जाते हुए रास्ते में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की और उनका जोरदार स्वागत किया।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-11-10 15:08 IST

इटावा में शिवपाल ने भाजपा पर साधा निशाना (न्यूजट्रैक)

Etawah News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा बोले कि बीजेपी अधिकारियों के बल पर चुनाव जीतना चाहती है।

सभी नौ सीटों पर सपा का होगा कब्जा

इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव एक कार्यक्रम के लिए जाते हुए रास्ते में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात की और उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी सभी 9 विधानसभा सीटों पर अपनी जीत दर्ज कराएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा का उपचुनाव अधिकारियों के बल पर जीतना चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता इस वक्त काफी परेशान है। किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। नौजवानों को नौकरी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो भी वादे किए थे उन वादों को आज तक पूरा नहीं किया है। लेकिन आप जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले 2027 में विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी।

कानपुर जाते वक्त कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव आज कानपुर के सीसामाउ में जाते वक्त उनका काफिला टोल प्लाजा के पास में रुका। जहां पर मौके पर मौजूद उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका हार माला पहनकर जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जनता हमारे साथ है जनता है प्रदेश में बदलाव चाहती है और ऐसा जल्द ही होता हुआ आप लोगों को दिखाई देगा। इस दौरान मौके पर समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय महासचिव शिव शंकर, समाजवादी पार्टी के नेता विकास यादव, किसान संघ के अध्यक्ष ध्यान सिंह यादव, गंभीर सिंह यादव समेत अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News