Etawah News: अचानक से थाने का निरीक्षण करने पहुंचे एसएसपी, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप
Etawah News: पुलिसकर्मी अपने कामकाज में जुट गए। एसएसपी ने थाने की व्यवस्थाओं को गंभीरता के साथ चेक किया।;
SSP arrived at the police station to inspect gave strict instructions
Etawah News: यूपी के इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा अचानक से थाने का निरीक्षण करने पहुंच गए। इसके बाद थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। यहां पर एसएसपी ने थाने की व्यवस्थाओं को गंभीरता के साथ चेक किया।
थाने में अचानक से पहुंच गए एसएसपी
इटावा में पुलिस व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा लगातार प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस बार भी एसएसपी पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अचानक से एक थाने में पहुंच गए। यहां पर उन्होंने थाने की व्यवस्थाओं को गंभीरता से चेक किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए। दरअसल एसएसपी सैफई थाने का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। पुलिसकर्मी अपने कामकाज में जुट गए। एसएसपी ने थाने की व्यवस्थाओं को गंभीरता के साथ चेक किया।
एसएसपी ने थाने में व्यवस्थाओं को किया चेक
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा समय-समय पर जनपद के थानों का औचक निरीक्षण करने के लिए अचानक से पहुँच जाते हैं। इस बार भी एसएसपी सैफई थाने का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हुए थे। यहां पर एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक कार्यालय, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी आवास, भोजनालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने थाने में साफ सफाई की व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए। अगर थाने में कोई भी व्यक्ति अपनी फरियाद लेकर आता है, तो उसकी समस्या को सुना जाए और उसका समाधान किया जाए। महिला डेस्क पर जो भी महिलाएं अपनी समस्या लेकर आए उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए।