Etawah News: शिक्षा के मंदिर में अध्यापक बना जल्लाद, छात्र को जमकर पीटा

जिले में अध्यापक द्वारा छात्र को पीटे जाने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार के लोगों ने थाने में शिकायत पत्र देकर अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2023-11-01 18:02 IST

इटावा में शिक्षक ने की छात्र की पिटाई (न्यूजट्रैक)

Etawah News: जिले में शिक्षा के मंदिर में एक अध्यापक द्वारा छात्र को पीटे जाने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर पीड़ित के परिवार के लोगों ने थाने में शिकायत पत्र देकर आरोपी अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

छात्र ने अध्यापक पर लगाया पिटाई का आरोप

इटावा जिले से एक मामला सामने आया है। जहां पर एक अध्यापक पर आरोप लगा है कि उसने एक छात्र को जमकर पीटा जिससे छात्र को गंभीर चोटें आई है। दरअसल पूरा मामला बकेवर थाना क्षेत्र का है। जहां पर एक निजी स्कूल में एक शिक्षक पर आरोप लगा है कि उसने एक छोटे बच्चे को जमकर पीटा है। इस मामले को लेकर बच्चे ने अपने परिवार के लोगों से शिकायत की। इस मामले के बाद जब परिवार के लोगों ने बच्चों के गाल पर लाल निशान देखे और उसके बाद उसकी शर्ट उतार कर देखा तो उसकी पीठ पर मार के निशान साफ दिखाई दे रहे थे।

शिक्षक की पिटाई के बाद बच्चे में दिखा डर

शिक्षक द्वारा जिस बच्चे की पिटाई की गई उसका नाम कार्तिक बताया गया। इस मामले में कार्तिक के परिवार के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चा पास में ही बने कछपुरा गांव में एक निजी स्कूलों में पढ़ने के लिए जाता था। जहां पर पता नहीं बच्चे से क्या गलती हो गई जिसकी बात शिक्षक ने बच्चे को इतना पीटा कि पिटाई के निशान साफ दिखाई दे रहे। बताया गया है कि कार्तिक कक्षा 2 में पढ़ाई करता है। शिक्षक की पिटाई के बाद छात्र काफी डरा हुआ है। बच्चे को यह डर सता रहा है कि कहीं दोबारा से उसकी पिटाई न कर दी जाए। बच्चे के परिवार के लोग यही चाहते हैं कि शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

Tags:    

Similar News