Etawah News: दबंगों ने युवक को जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस ने की कार्रवाई
Etawah News: इटावा में एक युवक को बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें देखा गया है कि कुछ लड़के एक युवक को जमीन पर पटक-पटककर जमकर पीट रहे हैं।
Etawah News: इटावा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो को वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के के युवक को पीटते हुए दिखाई दिए हैं। वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने इस मामले में आरोपी लड़कों को गिरफ्तार कर लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
इटावा में एक युवक को बेरहमी से पीटे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें देखा गया है कि कुछ लड़के एक युवक को जमीन पर गिरा गिरा कर जमकर पीटते हुए दिखाई दिए हैं। पहले युवक पर थप्पड़ों की बारिश की जाती है फिर उसको जमीन पर गिरा दिया जाता है। इतने में भी पीटने वालों का मन नहीं भरता है फिर बाद में एक लड़का पीट रहे युवक को दोनों हाथों से उठाता है और जमीन पर पटक देता है। उसके मुंह पर लातों से हमला किया जाता है। वहीं पास में खड़ा दूसरा पिटाई का वीडियो बनाता है। जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है तो पुलिस हरकत में आकर कार्रवाई भी कर देती है।
पीड़ित युवक ने थाने में की शिकायत
दबंग के द्वारा पिटाई करने का वीडियो सिविल लाइन थाने का है। इस मामले में वादी ऋषभ पाल निवासी सरेया चुंगी थाना सिविल लाइन के द्वारा 8 दिसंबर 2024 को थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें बताया गया था कि 24 नंबर 2024 को वह नारायण कैंटीन पर बैठा चाय पी रहा था इसी दौरान उसके पड़ोसी दुर्गेश, पंकज, ओमप्रकाश, और सरवन त्रिपाठी आते हैं और मुझे सारंगपुर रेलवे लाइन के पास ले जाते हैं। जहां पर मेरी जमकर पिटाई करते हैं जब मैं विरोध करता हूं तो मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले जाते हैं।
अपराधिक सूचना पर पकड़े गए आरोपी
पकड़े गए आरोपियों की पुलिस के द्वारा तलाश की जा रही होती है तभी पुलिस को आपराधिक सूचना मिलती है कि युवक के साथ मारपीट करने वाले कहीं भागने की फिराक में है जिसके बाद पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच का तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती है। पकड़े गए सभी आरोपी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जनपद इटावा के रहने वाले हैं। वही पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उन्हें जेल पहुंचाया।