Etawah News: नाले में पड़ा मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम
Etawah News: औरैया जिले में एक युवक का नाले में शव पड़ा मिलने के बाद परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया। परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
Etawah News: कोतवाली इलाके में एक युवक का नाले में शव पड़ा मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां स्व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
नाले में पड़ा था युवक का शव
औरैया जिले में एक युवक का नाले में शव पड़ा मिलने के बाद परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया। परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। बताते चले कि मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बमरीपुरा का है। यहां कुछ ग्रामीण रास्ते से होकर गुजर रहे थे तभी अचानक से उनकी नजर नाले में पड़े एक वस्तु पर गई। नजदीक पहुंचने पर देखा कि एक व्यक्ति का उसमें शव पड़ा हुआ था। जिसके तुरंत बाद कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
एक दिन पहले से था लापता
मृतक के बारे में पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि युवक का नाम सत्यनारायण उर्फ सत्तू है जिसकी उम्र 35 साल है। मृतक माहतेपुर गांव का रहने वाला है। परिवार के लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि सत्यनारायण गुरुवार को देर रात से लापता था। जिसके बाद हम लोगों ने सत्यनारायण को ढूंढने की कोशिश की लेकिन उनका कहीं भी पता नहीं चल सका। वही आज पुलिस के द्वारा सूचना मिली कि बमरीपुर गांव में नाले में सत्यनारायण का शव पड़ा हुआ है। वही परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस के द्वारा बताया गया कि सत्यनारायण के बारे में पता किया गया तो पता चला कि वह शराब का आदी था। आशंका जताई जा रही है कि शराब के नशे में उसने पुलिया पर बैठने की कोशिश की हो और उसके बाद वह नाले में गिर गया हो। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि सत्यनारायण की मौत कैसे हुई है।