Etawah News: शांति हवन में एक साथ दिखा यादव परिवार, राजपाल यादव को दी श्रद्धांजलि
Etawah News: इटावा में जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव के पिता और मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल यादव का कुछ दिन पहले गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान देहांत हो गया था।;
Shanti Yagya held for late Rajpal Yadav and paid tribute in Saifai Etawah News In hindi (Photo: Social Media)
Etawah News: इटावा में स्वर्गीय राजपाल यादव की आत्मा की शांति को लेकर शांति हवन का आयोजन सैफई में किया गया। जिसमे यादव परिवार शामिल हुआ और राजपाल यादव को श्रद्धांजलि देने का काम किया।
राजपाल यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अखिलेश यादव
इटावा में जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव के पिता और मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल यादव का कुछ दिन पहले गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान देहांत हो गया था। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार सैफई में किया गया था। वही 20 जनवरी यानी कि आज शांति हवन का आयोजन किया गया जिसमें यादव परिवार मौके पर मौजूद रहा। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दो दिन पहले ही सैफई पहुंच चुके थे।
यादव परिवार ने राजपाल यादव को दी श्रद्धांजलि
राजपाल यादव को श्रद्धांजलि देने को लेकर शांति हवन का आयोजन किया गया। जिसमें अखिलेश यादव के साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव, उनके चाचा शिवपाल यादव, आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव, बदायूं से सांसद आदित्य यादव, करहल सीट से विधायक तेज प्रताप यादव, आदित्य यादव समेत पूरा परिवार मौके पर मौजूद रहा। राजपाल यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए अपर्णा यादव भी सैफई में पहुंची। शांति हवन के दौरान उनको आगे जगह नहीं मिली लेकिन अखिलेश यादव ने उन्हें इशारा किया और उनसे कहा कि आप आगे जाकर बैठिए। जिसके बाद अपर्णा यादव आगे बैठी।
अखिलेश से मिलने पहुंचे कार्यकर्ता
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के जैसे ही शांति हवन के कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी कार्यकर्ताओं को मिली वैसे ही शांति हवन स्थल पर भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं से अखिलेश यादव ने मुलाकात की। वही इस दौरान सुरक्षा का भी कड़ा इंतजाम भी मौके पर देखने को मिला।