Etawah News: पुलिया पर सेफ्टी दीवार न होना बना मौत की वजह, बाइक के साथ नीचे गिरा युवक
Etawah News: बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खड़कौली के पास इटगांव कुम्हावर रोड कुछ लोग सुबह सड़क से होते हुए खेतों में जा रहे थे तभी अचानक से उनकी नजर सड़क किनारे रजवाह पर पड़ी।;
Etawah News: जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र में पुलिया पर सेफ्टी दीवार न होने की वजह से एक युवक बाइक के साथ नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल देखा गया।
बाइक के साथ पानी में पड़ा था युवक
इटावा के बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खड़कौली के पास इटगांव कुम्हावर रोड कुछ लोग सुबह सड़क से होते हुए खेतों में जा रहे थे तभी अचानक से उनकी नजर सड़क किनारे रजवाह पर पड़ी। पास जाकर देखा तो एक युवक बाइक के साथ नीचे पानी में पड़ा हुआ था। वही इस मामले की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंचने लगे। इस घटना की जानकारी खड़कोली ग्राम प्रधान जगदीश नारायण को दी गई। जहां पुलिस को पूरे मामले के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची जहां देखा कि एक देखा एक बाइक के साथ एक युवक पड़ा हुआ था। जिसको बाहर निकलने का काम किया गया। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
होम डिलीवरी का काम करता था युवक
पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि युवक का नाम सौरभ कुमार यादव है जो की उनवा संतोषपुर थाना चौबिया का रहने वाला है। बताया गया कि सौरभ कुमार यादव इटावा में होम डिलीवरी का काम किया करते थे। जिसकी वजह से उनका खर्चा चलता था। शुक्रवार को सौरभ ड्यूटी से वापस अपने घर की तरफ जा रहा था तभी रास्ते में घना कोहरा होने के वजह रजवाह के किनारे सेफ्टी दीवार होने से बाइक सीधे रजवाह में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। बताया गया कि उनके घर में पत्नी अंजू देवी, दो बच्चे हैं जिसमें एक 9 साल की पलक, और 7 साल का आरव है। इस घटना से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।