Etawah News: जेल में कैदियों ने किया गंगा स्नान, खुशी का किया इजहार
Etawah News: कैदियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री दारा सिंह ने एक बड़ा फैसला लिया और प्रदेश की कई जिलों की जेल में कैदियों के गंगा स्नान के लिए पानी पहुंचाया जा रहा।;
जेल में कैदियों ने किया गंगा स्नान (photo: social media )
Etawah News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे हैं महाकुंभ से ले गए गंगाजल से जेल में बंद कैदियों ने गंगा स्नान किया। इस दौरान कैदियों में काफी उत्साह और खुशी दिखाई दिए।
पवित्र गंगाजल का हुआ पूजन
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। ऐसे में करोड़ों लोग वहां पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। लेकिन प्रदेश में कई लोग ऐसे हैं जो गंगा स्नान करने के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिनमें जिला कारागार के कैदी शामिल हैं। इन कैदियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री दारा सिंह ने एक बड़ा फैसला लिया और उसके बाद प्रदेश की कई जिलों की जेल में कैदियों के गंगा स्नान के लिए पानी पहुंचाया जा रहा। ऐसा ही कुछ इटावा में बनी जिला कारागार में देखने को मिला जब प्रयागराज से ले गए महाकुंभ के पवित्र गंगा जल का कलश पूजन किया गया। इसी के साथ-साथ कैदियों में प्रसाद बांटा गया।
गंगाजल से कैदियों ने किया स्नान
कैदियों के लिए जिला कारागार में पहुंचे गंगाजल को हॉदिया में डाला गया। इसके बाद कैदियों ने गंगाजल से स्नान किया तो वही हर हर महादेव के नारे भी लगाए। इस दौरान कैदियों के अंदर काफी उत्साह और खुशी दिखाई दी। वही कैदियों ने इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान का धन्यवाद किया।
स्नान के दौरान जिला जेल प्रशासन ने किया इंतजाम
जेल के अंदर कैदियों के द्वारा गंगाजल से स्नान किए जाने के दौरान जिला जेल के द्वारा पूरा इंतजाम किया गया था। कैदियों के स्नान के दौरान कैदियों पर निगरानी रखी गई। वही कैदियों से पूछा गया कि वह गंगा के पानी से स्नान करेंगे तो कुछ कैदियों ने हां किया और उन्होंने स्नान किया। एक के बाद एक कई क़ैदी स्नान करते हुए दिखाई दिए।