Etawah News: तमंचा लेकर खुलेआम घूमना शख्स को पड़ा महंगा, पुलिस ने भेजा जेल
Etawah News: इटावा में आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार दिन-रात गस्त कर ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर रही है। जो लोग अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं।;
etawah news
Etawah News: जिले की पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार करने का काम किया है। शख्स की तलाशी लेने पर उसके पास से एक अव्य तमंचा बरामद हुआ। वहीं पकड़े गए शख्स के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।
यूपी 112 ने पुलिस को दी सूचना
इटावा में आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार दिन-रात गस्त कर ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर रही है। जो लोग अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। ऐसा ही कुछ चौबिया इलाके में देखने को मिला जहां पर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार करने का काम किया है। मामले को लेकर बताते चलें कि मामला चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मूंज का है। यहां 21 फरवरी को डायल 112 टीम गस्त पर थी तभी चौबिया पुलिस को सूचना दी जाती है कि एक शख्स अवैध तमंचे के साथ में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचती है जहां से एक शख्स को गिरफ्तार किया जाता है। पकड़े गए शख्स की जब तलाशी ली जाती है तो उसके पास से एक अवैध तमंचा बरामद होता है।
इटावा का रहने वाला शख्स
पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए शख्स से जब पूछताछ की जाती है तो वह अपना सचिन कुमार पुत्र अमृतलाल निवासी ग्राम मूंज थाना चौबिया जनपद इटावा का बताता है। पकड़े गए चोर को लेकर चौबिया पुलिस ने बताया कि डायल 112 से सूचना मिली थी जिसके बाद हमारी पुलिस मौके पर पहुंची जहां से एक 315 बोर के तमंचे के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए शख्स ने बताया कि वह तमंचे के साथ में घूम रहा था। तभी पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।