Etawah News: हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत, खेत की कर रहे थे रखवाली
Etawah News: जसवंतनगर इलाके में दो भाइयों की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना से परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया।;
Two brothers die after coming in contact with high tension line (Photo: Social Media)
Etawah News: जसवंतनगर इलाके में दो भाइयों की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना से परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया तो वहीं पुलिस पूरे मामले को गंभीरता के साथ लें रही।
खेत की रखवाली करने गए थे दोनों भाई
इटावा के एक गांव में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हो जाने के बाद पूरे गांव में कोहराम का मातम छा गया। वहीं घटना से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मीरखपुर पूठिया का है। यहां रहने वाले 63 साल के रामोतार और 57 साल के आज्ञाराम दोनों सगे भाई शनिवार को देर शाम खेत की रखवाली करने के लिए गए हुए थे। दोनों भाई ट्यूबवेल के पास में मौजूद थे तभी छोटे आज्ञाराम को करंट लग गया जिसको बचाने के लिए उसका बड़ा भाई रामोतार पहुंचे जिन्होंने अपने भाई को बचाने की कोशिश की लेकिन दोनों ही करंट की चपेट में आ गए।
हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई मौत
परिवार के लोगों को ही वैसे ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। जहां स्थानीय लोगों की मदद से दोनों भाइयों को उपचार के लिए तुरंत ही सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि बड़े भाई रामोतार पुलिस विभाग से रिटायर है तो वही उनका छोटा भाई आज्ञाराम सेवानिवृत है। वही परिवार के लोगों ने बताया कि दोनों भाई जानवरों से फसल को बचाने के लिए खेत पर गए हुए थे। खेत पर तारबंदी कर रहे थे तभी अचानक से हाईटेंशन लाइन की चपेट में दोनों भाई आ गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से परिवार के साथ-साथ गांव के लोग भी काफी सदमे में है।