Etawah News: पुलिस ने 6 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, 202 मोबाइल किये बरामद, यूट्यूब पर वीडियो देख चोरी की घटना को दिया तंजाम

Etawah News: इटावा में वादी ट्रांसपोर्ट मैनेजर दुर्गेश मिश्रा जनपद देवरिया के द्वारा इकदिल थाने में 10 जनवरी को एक प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें बताया गया था कि मेरी फर्म की वाहन को दिल्ली स्थित डिपो से माल को लोड करके कोलकाता जाने के लिये निकला था ।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-15 19:08 IST

Police arrested 6 thieves and recovered 202 mobile phones in Ikdil police station (Photo: Social Media)

Etawah News: इटावा पुलिस ने एक बड़ी चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 6 चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया है जिनके पास से चोरी किए गए 202 मोबाइल फोन बरामद किए गए।

कंटेनर से चोरी किए गए थे मोबाइल

इटावा जिले में वादी ट्रांसपोर्ट मैनेजर दुर्गेश मिश्रा जनपद देवरिया के द्वारा इकदिल थाने में 10 जनवरी को एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें बताया गया था कि मेरी फर्म की वाहन संख्या- NL01 AG 5188 दिनांक 28.12.2024 को दिल्ली स्थित डिपो से माल को लोड करके कोलकाता जाने के लिये निकला था । वाहन में कुल 21 करोड़ रूपये का माल था । दिनांक 31.12.2024 को जब कोलकाता डिपो में वाहन पहुँचा तो उसमें माल का मिलान करने पर 1.75 करोड़ रूपयों का माल कम पाया गया । जिस पर घटना की जानकारी करने के सम्बन्ध में गाड़ी पर लगे जीपीएस को चैक करने पर पाया गया कि ड्राइवरों द्वारा जनपद इटावा के थाना इकदिल क्षेत्रान्तर्गत स्थित नारायण ढ़ाबा पर गाड़ी को काफी देर तक रोककर इलेक्ट्रानिक ताले के साथ छेड़छाड़ की गयी थी।

घेराबंदी कर पकड़े गए चोर

चोरों को पकड़ने के लिए एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना इकदिल पुलिस द्वारा थाना इकदिल क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर हाइवे पर ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया जा रहा था इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना मिली की अभियुक्त ब्रेजा कार से कानपुर की ओर से इटावा की ओर आ रहे हैं सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये गठित पुलिस टीमों द्वारा बिरारी पुल के पास सघन चैकिंग की जाने लगी इसी दौरान 01 ब्रेजा कार आती दिखायी दी जिसे पुलिस टीमों द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो चालक द्वारा कार को रोककर भागने का प्रयास किया गया जिस पर पुलिस टीमों द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुये कुल 06 अभियुक्तों को ब्रेजा कार सहित बिरारी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।

डिजिटल लॉक की सील तोड़कर चोरी किए गए थे मोबाइल

पकड़े गये अभियुक्तों से नाम-पता पूछते हुये ब्रेजा कार की तलाशी ली गयी तो कार से कुल 202 मोबाइल फोन, प्लास, पेचकस, डिजिटल लॉक, सील सहित चोरी की घटना में सहायक अन्य उपकरण एवं कुल 10,50,000/- रूपये नकद बरामद किये गये ।

बरामद मोबाइल फोन एवं नकदी के सम्बन्ध में अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम सभी मिलकर चोरी की योजना बनाते हुये हमारे कुछ साथी नारायण ढाबे के पास कन्टेनर के डिजिटल लॉक को तोड़कर कन्टेनर के अन्दर घुस गये थे तथा चलते कन्टेनर में बॉक्सों को खोल-खोलकर मोबाइल चोरी कर लिये थे तथा खुले हुये बॉक्सों को पुनः टेपिंग कर दिया था । जिनमें से कुछ मोबाइल हमारे पास है तथा शेष मोबाइल को हम लोगों ने बेचकर जो रूपये अर्जित किये हैं यह वही रूपये हैं।

पकड़े गए आरोपियों को लेकर एसएसपी ने दी जानकारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारी पुलिस ने 202 मोबाइल फोन को बरामद किया है जिनको कंटेनर से चोरी किया गया था। पकड़े गए चोरों ने यूट्यूब पर डिजिटल लॉक को तोड़ने के बारे में जानकारी ली और उसके बाद प्लानिंग के तहत इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। वही इस मामले में पकड़े गए छह आरोपियों में से चार आरोपी एटा जनपद के रहने वाले हैं, एक उन्नाव और एक अलीगढ़ का रहने वाला है। फिलहाल में जो मोबाइल बरामद हुए हैं इनकी कीमत 50 लाख़ रुपए के करीब बताई जा रही है। इनके पास से 10 लाख़ 50 हजार रूपये भी बरामद हुए हैं। एक ब्रेजा कार नं0 DL4 CAX 2212 भी बरामद की गई है वहीं इसी के साथ-साथ अन्य सामान भी बरामद किया गया है। बरामद हुए पूरे माल की कीमत एक करोड रुपए के करीब हैं। हमारी पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य किया है जिसको देखते हुए टीम को ₹25000 का इनाम दिया जाता है। 

Tags:    

Similar News