Etawah News: पुलिस ने बरामद किया 53 मोबाइल फोन, कंटेनर का डिजिटल लॉक तोड़कर की थी चोरी, चार चोर गिरफ्तार
Etawah News: इटावा पुलिस ने कंटेनर से चोरी किए गए मोबाइल फोन को बरामद किया है। पुलिस ने कुछ दिन पहले 202 मोबाइल फोन को बरामद किया था और आज 53 मोबाइल फोन को बरामद किया है।;
Etawah News: उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा में 10 जनवरी को वादी ट्रांसपोर्ट मैनेजर दुर्गेश मिश्रा के द्वारा इकदिल थाने पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें बताया गया था कि वह फर्म मेडालियन ट्रान्सलीन एलएलपी में ट्रान्सपोर्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत है, मेरी फर्म की वाहन संख्या- NL01 AG 5188 29 दिसंबर को दिल्ली स्थित डिपो से माल को लोड करके कोलकाता जाने के लिये निकला था । वाहन में कुल 21 करोड़ रूपये का माल था ।
31 दिसंबर को जब कोलकाता डिपो में वाहन पहुंचा तो उसमें माल का मिलान करने पर 1.75 करोड़ रूपयों का माल कम पाया गया । जिस पर घटना की जानकारी करने के सम्बन्ध में गाड़ी पर लगे जीपीएस को चैक करने पर पाया गया कि ड्राइवरों द्वारा जनपद इटावा के थाना इकदिल क्षेत्रान्तर्गत स्थित नारायण ढ़ाबा पर गाड़ी को काफी देर तक रोककर इलेक्ट्रानिक ताले के साथ छेड़छाड़ की गयी थी।
अपराधिक सूचना पर पकड़े गए अभियुक्त
इकदिल पुलिस और सर्वलांस की टीम ने कंटेनर से चोरी हुए मोबाइल के मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। 15 जनवरी को पुलिस को आपराधिक सूचना मिली कि कंटेनर से लॉक तोड़कर मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी कहीं भागने की फिराक में है जिसके बाद पुलिस ने छह अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का काम किया था जिनके पास से 202 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। 10 लाख 50 हजार रूपये नगद बरामद हुए थे।
पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ की गई थी तो उन्होंने बताया था कि उनके द्वारा ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था और उनके कुछ साथी अभी फरार है। जिनको गिरफ्तार करने के लिए एसएसपी ने टीम को गठित कर दिया। 18 जनवरी को पुलिस इकदिल पुलिस, एसओजी टीम को आपराधिक सूचना मिलती है कि ग्वालियर बायपास पर गौशाला के करीब चार अभियुक्त क्रेटा कार में मौजूद है सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची जहां से सभी को गिरफ्तार करने का काम किया।
पकड़े गए आरोपियों के पास से लाखों का सामान बरामद
अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये उनकी तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से कुल 53 मोबाइल, 15,68,280/- रूपये नकद, 01 सोने का हार तथा 01 वाई-फाई डोंगल बरामद किया गया ।
बरामद क्रेटा कार को अन्तर्गत धारा 207 एमवीएक्ट में सीज किया गया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि हमारी पुलिस टीम में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिसमें अमित कुमार सिंह पुत्र सतेन्द्र प्रसाद सिंह निवासी तिलका मांझी जगदीशपुर थाना बरारी जनपद भागलपुर (बिहार) उम्र करीब 25 वर्ष, अतुल पुत्र राजकुमार निवासी अकराबाद थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष, विकास पुत्र सुनील कुमार निवासी- लोहगढ़ थाना अतरौली, जनपद अलीगढ़ उम्र करीब 30 वर्ष, विकास पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी बाबूराम बजन की गली भिवाड़ी थाना भिवाड़ी जनपद भिवाड़ी हरियाणा हाल निवासी शकूरपुर बस्ती रेलवे स्टेशन के पास थाना शकूरपुर नई दिल्ली उम्र करीब 27 वर्ष।
इनके पास से चोरी की 53 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। एक क्रेटा कार बरामद की गई, 15,68,280/- रूपये नकद (चोरी के मोबाइल बेचकर अर्जित किये गये ), 7,00,000/- रूपये फ्रीज कराये गये (राजीव उर्फ राजवीर के एकाउन्ट), 01 सोने का हार (अनुमानित कीमत 1,50,000/- ), बरामद किए गए सभी माल की कीमत 60 लाख रूपये के करीब है।