Etawah News: लड़की को बाइक पर बैठाकर लड़का दिखा रहा था स्टंट, पुलिस की पड़ गई नजर तो कर दी करवाई

Etawah News: यातायात पुलिस के द्वारा बाइक पर लड़की को बिठाकर स्टंट दिखाने के मामले में मोटरसाइकिल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने यहां बाइक का चालान काटा और युवक को बताया कि वह नियमों का पालन करें।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-19 16:21 IST

Traffic Police Challan On Biker For Performing stunts with girl on his bike In Etawah (Photo: Social Media)

Etawah News: इटावा में यातायात पुलिस के द्वारा बाइक पर लड़की को बिठाकर स्टंट दिखाने के मामले में मोटरसाइकिल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने यहां बाइक का चालान काटा और युवक को बताया कि वह नियमों का पालन करें।

हाथ छोड़कर युवक चल रहा था बाइक

इटावा में सोशल मीडिया पर बाइक पर स्टंट दिखाने का मामला वायरल हुआ तो सोशल मीडिया टीम एक्टिव हो गई और उसके बाद युवक को सबक सिखाया गया। दरअसल, एक शख्स से बुलेट बाइक को चलाता हुआ दिखाई दिया था और उसके ठीक पीछे एक लड़की बैठी हुई थी। दोनों लोग बिना हेलमेट के बाइक पर बैठे हुए थे। हैरान कर देने वाली बात यह है कि युवक बाइक चलाते समय हाथ को हैंडल से छोड़कर चलाता हुआ दिखाई दे रहा था। वही बाइक पर पीछे बैठी लड़की भी उसका पूरी तरीके से सपोर्ट करती हुई दिखाई दी थी। जब वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया तो सोशल मीडिया सेल एक्टिव हो गई और उसके बाद कार्रवाई की गई।

बाइक का यातायात पुलिस ने काटा चालान

पुलिस ने बाइक के आगे लगी नंबर प्लेट से यह पता लगाने की कोशिश की गई की बाइक किसके नाम पर है। बाइक का पता चलने के बाद यातायात पुलिस को इसकी जानकारी दी गई तो पुलिस ने पुलिस ने रविवार को मोटरसाइकिल का एमबीएक्ट के तहत बाइक का ₹6000 का चालान कर दिया। बताते चलें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा लगातार लोगों से अपील करते रहे हैं कि वह बाइक चलाते समय किसी भी तरीके का स्टंट ना करें क्योंकि जीवन एक बार मिला है और आपके परिवार के लोग आपका इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में बाइक चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करें और किसी भी तरीके का स्टंट ना दिखाएं।

Tags:    

Similar News