Etawah News: बेकाबू ट्रक ने तीन को रौंदा, दो की हालत गंभीर

Etawah News: हादसे में तीन लोग घायल हो गए जबकि दो की हालत नाजुक बताई जा रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2023-12-27 16:57 IST

Etawah News (Pic:Newstrack)

Etawah News: यूपी इटावा में बेकाबू ट्रक ने सड़क पर जा रहे लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए जबकि दो की हालत नाजुक बताई जा रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मामला जसवंतनगर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 का है। यहां पर हर बुधवार को पशु बाजार लगता है। पशु बाजार में भारी संख्या में लोग पशुओं की खरीदारी करने और बेचने के लिए आते हैं। बुधवार को भारी संख्या में लोग पशुओं को खरीदने और बेचने के लिए आए हुए थे। जिनमे से कुछ लोग सड़क किनारे खड़े थे। तभी तेज रफ्तार में बेकाबू ट्रक की चपेट में कुछ लोग आ गए। जिन में से तीन लोग घायल हो गए। जबकि दो की हालत नाजुक बताई जा रही।

दो की हालत गंभीर  

नेशनल हाईवे 2 के पास दुर्घटना का शिकार हुए तीनों लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही। दो लोगों की हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने उनको बेहतर इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका बेहतर इलाज किया जाएगा। इस मामले में पता चला कि घायल हुए लोग फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद के रहने वाले हैं और वह पशु बाजार करने के लिए जसवंत नगर में आए हुए थे। इस घटना में घायल हुए लोगों के मामले में पुलिस ने जानकारी दी और बताया कि सभी घायलों को समय रहते उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News