Etawah News: शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
Etawah News: सुबह कुछ लोग खेत के पास से गुजर रहे थे जिन्होंने नरेंद्र भदोरिया के खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।;
Etawah News: जसवंत नगर इलाके में एक व्यक्ति का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया।
खेत पर पड़ा था अज्ञात का शव
इटावा जिले में एक व्यक्ति का शव मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू किया और जांच पड़ताल शुरू कर दी। बताते चले कि मामला जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गारमपुर इलाके का है। यहां सुबह कुछ लोग खेत के पास से गुजर रहे थे जिन्होंने नरेंद्र भदोरिया के खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जहां पुलिस को सूचना दी गई।
शिनाख्त में जुटी पुलिस
अज्ञात व्यक्ति का खेत में शव पड़ा मिलने की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव की पहचान कराने के लिए आसपास के गांव के लोगों को बुलाया गया और उनसे पूछताछ की गई लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि अज्ञात व्यक्ति कहां का रहने वाला था और उसका क्या नाम था। शव के ऊपर चोट के निशान भी देखने को मिले हैं। तो वही अज्ञात के पास शराब का टेट्रा पैक और पानी की बोतल भी मिली है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि अज्ञात व्यक्ति की हत्या की गई हो। फिलहाल में पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू किया। वहीं अज्ञात के शव की सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोगों से शिनाख्त करने की अपील की। वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति का खेत में शव मिलने की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त करने की कोशिश की गई लेकिन नहीं हो सकी है।जांच पड़ताल जारी है।