Etawah News: मास्क लगाकर लोगों से लूटा करते थे मोबाइल, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Etawah News: पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने रह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है इनके पास से लूटा हुआ मोबाइल और अन्य सामान को पुलिस ने बरामद किया।
Etawah News: इटावा जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार पुलिस की तरफ से धड़पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस लगातार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम कर रही है। ऐसा ही कुछ फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में देखने को मिला जहां पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने चोरी किया हुआ मोबाइल और अन्य सामान को बरामद किया है। दरअसल, जसवंत नगर में रहने वाले उमेश चंद्र ने थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें बताया था कि 17 नवंबर 2023 को उससे एक बाइक पर सवार दो लोगों ने मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए थे।
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिन्होंने वादी से तमंचे के बल पर मोबाइल लूटा था और उसके बाद फरार हो गए थे। पुलिस ने उनके पास से लूटा हुआ मोबाइल और तमंचा बरामद किया है।
मास्क लगाकर लूट की घटनाओं को देते थे अंजाम
इस घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया और कहा कि फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में 17 नवंबर को एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बताया गया था कि उससे चेहरे पर कपड़ा और मास्क लगाए दो लोगों ने तमंचे के बल पर मोबाइल लूट लिया है। इस मामले को फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने गंभीरता के साथ लिया और बाद में पता चला कि दोनों आरोपी लुटे हुए मोबाइल को बेचने की फिराक में घूम रहे हैं।
इस मामले के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा 315 बोर, लूटा हुआ मोबाइल फोन, एक चाकू, घटना में इस्तेमाल किए गए मास्क और कपड़ा, और इसी के साथ घटना के वक्त जिस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया था उसको भी बरामद किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपी भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत जनपद इटावा के रहने वाले पाए गए। जिसके बाद दोनों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और इनको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया।