Etawah News: बीच सड़क पर युवक की पीट-पीट कर हत्या, हत्या का वीडियो आया सामने

Etawah News: 14 अक्टूबर को शिवराम शाक्य ने उसके खेत के पास कुछ लोगों को शराब पीने से रोका। जिसके बाद आरोपी नाराज हो गए। उसी रात तकरीबन 11ः00 कुछ लड़के शराब के नशे में शिवराम को रास्ते में पकड़ लिया। शिवराम को इस कदर पीटा गया कि वह पूरी तरीके से लहूलुहान हो गया। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया जहां उसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2023-10-20 21:46 IST

Etawah News(Pic: Social Media)

Etawah News: इटावा से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। जिस समय युवक को पीटा जा रहा था उस वक्त भारी संख्या में लोग मौके पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी बचाने की कोशिश नहीं की। इटावा जिले से एक वीडियो इस वक्त सामने आया है जिसमें एक शख्स की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक की पीट-पीट के हत्या करने के बाद परिवार के लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

शख्स को बीच सड़क पर आरोपी पीटते रहे जनता बनी रही मुखदर्शक

 दरअसल मामला जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लुधपुरा गांव का है। जहां 14 अक्टूबर को शिवराम शाक्य के नाम के व्यक्ति ने उसके खेत के पास कुछ लोगों को शराब पीने से रोका। जिसके बाद आरोपी नाराज हो गए। उन्होंने शिवराम को धमकी दी कि आगे देख लेंगे। उसी रात तकरीबन 11ः00 कुछ लड़के शराब के नशे में शिवराम को रास्ते में पकड़ लिया। फिर उसकी उसके साथ जमकर मारपीट की। शिवराम को इस कदर पीटा गया कि वह पूरी तरीके से लहूलुहान हो गया। जिसे उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया जहां उसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिवार के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

शख्स की पिटाई का वीडियो आया सामने

शिवराम के साथ मारपीट करने का एक वीडियो सामने आया है जिसमें साफ तौर पर देखा गया है कि तीन लड़के अचानक से शिवराम के घर के पास में आते हैं उसको रोक लेते हैं। जिनमें से एक लड़का शिवराम को पीटने लगता है। बाकी के लड़के वहां से हट जाते हैं। लेकिन एक आरोपी लड़का शिवराम जमीन पर गिराकर पीटने लगता है। शिवराम को इस कदर पीटा जाता है कि आसपास के लोग डर जाते हैं और बचाने के लिए कोई भी सामने नहीं आता है। आरोपी शिवराम के ऊपर बैठ जाता है और उसके सर को पकड़ कर जमीन में पटकने लगता है। जब तक शिवराम अधमरा नहीं हो जाता है जब तक आरोपी शिवराम को मारता रहता है। उसके बाद आरोपी का दिल इतने में भी नहीं भरता है फिर बाद में अपनी बेल्ट को बाहर निकलता है और शिवराम के ऊपर एक के बाद एक बरसाने लगता है। ऐसा देख आसपास के लोग काफी डर जाते हैं और कोई भी बचाने के लिए मौके पर नहीं आता है। जब आरोपी समझ लेता है कि शिवराम की मौत हो गई है उसके बाद वह मौके से चला जाता है लेकिन बाद में घायल अवस्था में पड़े शिवराम को अस्पताल में भर्ती कराया जाता है जहां उसकी मौत हो जाती है। इस मामले में पुलिस को जानकर दी जाती है तो पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर देती है और आरोपियों की तलाश शुरू करती है। परिवार के लोगों का कहना है कि हम चाहते हैं कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए।

Tags:    

Similar News