Etawah News: बाथरूम में युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Etawah News: यूपी के इटावा में एक युवक ने बाथरूम के अंदर अवैध तमंचे से खुद को गोली मार ली, जिसके बाद परिवार के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Update: 2023-06-28 17:58 GMT
बाथरूम में युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या: Photo- Newstrack

Etawah News: यूपी के इटावा में एक युवक ने बाथरूम के अंदर अवैध तमंचे से खुद को गोली मार ली, जिसके बाद परिवार के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पारिवारिक क्लेश के चलते युवक ने खुद को मारी गोली

इटावा जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अशोक नगर इलाके में रहने वाले 30 वर्षीय नीलेश ने बाथरूम के अंदर खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतार लिया। बताया जा रहा है कि बाथरूम के अंदर युवक मौजूद था तभी उसने अपने अवैध तमंचे से खुद को गोली मार ली। परिवार के लोगों ने गोली की आवाज सुनी और बाथरूम के तरफ दौड़ कर पहुंचे तो नीलेश खून से लथपथ पड़ा हुआ था, जिसके बाद परिवार के लोग नीलेश को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसएसपी ने घटना की दी जानकारी

अशोक नगर इलाके में 30 वर्षीय युवक के द्वारा खुद को गोली मारे जाने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी दी और बताया कि युवक के द्वारा बाथरूम के अंदर खुद को गोली मार ली गई है। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में पहुंचाया गया था जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक क्लेश के चलते युवक ने अवैध तमंचे से खुद को गोली मारी है। युवक की एक महीने पहले शादी हुई थी और युवक की भरथना चैराहे पर ट्रैक्टर की दुकान भी है। आगे कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है कि युवक के पास अवैध तमंचा कहां से आया था और आत्महत्या करने की क्या वजह रही।

Tags:    

Similar News