Etawah News: जमीनी विवाद को लेकर युवक को मारी गई गोली, घटना को लेकर बोले एसएसपी
Etawah News: जिले के बसरेहर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति को गोली मार कर घायल कर दिया गया। इस घटना के बाद घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया
Etawah News: यूपी के इटावा में एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने गोली मार दी। होली लगने से वह घायल हो गया। जैसे तैसे उसे एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । जहां डॉक्टरों की देखरेख में घायल का इलाज किया जा रहा।
जमीनी विवाद को लेकर युवक को मारी गई गोली
जिले के बसरेहर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति को गोली मार कर घायल कर दिया गया। इस घटना के बाद घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों के देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा। दरअसल, पूरा मामला बसगंवा नहर पुल के पास का है। जहां पर घायल हुए अमित कुमार उर्फ टिल्लू ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनका विवाद उनके ताऊ से लंबे समय से जमीन को लेकर चला आ रहा है। जमीनी विवाद को लेकर मामला डेढ़ साल से कोर्ट में विचारधीन है। जिसको लेकर आज हम सड़क पर जा रहे थे तभी हमारे ताऊ का लड़का एक अन्य व्यक्ति को लेकर आया। वह हमसे गाली गलौज करने लगा। जब हमने इसका विरोध किया तो उसने हमारे कंधे में गोली मार दी। और तमंचे को हवा में फायर किया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गोलीकांड की घटनाओं को लेकर बोले एसएसपी
गोली कांड की घटनाओं को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि बसरेहर इलाके में एक व्यक्ति को गोली मारे जाने का मामला संज्ञान में आया है। अभी तक पूरे मामले की जानकारी नहीं मिली है । लेकिन यह पता चला है कि एक व्यक्ति के बाएं हाथ में गोली मारी गई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। इस घटना को लेकर दो टीमे गठित कर दी गई है। जो की लगातार आरोपियों की तलाश कर रही हैं। जल्द ही हमारी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करेगी। उसके बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।