VIDEO: सपा के पूर्व मंत्री के खिलाफ सिपाही ने की कार्रवाई की मांग,मामले को लेकर एसपी से मिला

Update: 2017-04-11 06:59 GMT

हरदोई: सपा सरकार में मंत्री रहे नितिन अग्रवाल के खिलाफ मामले में एक सिपाही ने हरदोई के एसपी से कार्रवाई की मांग की है। नितिन के पीएसओ द्वारा मामूली सी बात पर खुद के साथ मार पीट किए जाने के मामले को लेकर सिपाही ने हरदोई एसपी से मुलाकात की। बता दें कि ये पूरा मामला 2016 का है जब नितिन सता में मंत्री थे।

आगे...

क्यों पीटा था सिपाही को

-साल 2016 को हजरतगंज चौराहे पर नितिन अग्रवाल के पीएसओ ने सिपाही को पीट दिया था।

-सिपाही प्रदीप मिश्र पुलिस विभाग में चालक है, पिछले साल वह पूर्व मंत्री की स्कार्ट में गाड़ी चलाता था।

-प्रदीप के अनुसार, उस दिन मंत्री की स्कार्ट गाड़ी को लेकर लखनऊ गया था।

-हजरत गंज चौराहे पर लाल सिग्नल होने पर उसने गाड़ी रोक दी।

-इस पर पीएसओ ने मंत्री के बंगले पर पहुंच कर सिपाही प्रदीप को गाली दी और उसके साथ मारपीट की।

आगे...

Full View

-मंत्री नितिन ने भी पीएसओ का ही साथ दिया और दुर्व्यवहार किया था।

-सिपाही ने पूर्व मंत्री, उनके गनर व एसआई एमटी पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी।

-जब उसने इस मामले में लखनऊ के महानगर थाने में तहरीर दी तो उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी।

-पूर्व मंत्री के दबाव में लखनऊ के महानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी, लेकिन जांच हरदोई की पुलिस को सौंप दिया।

-फिर सिपाही ने जांच कराने के लिए एसपी को प्रार्थना पत्र भी दिया है।

-एसपी चंद्र प्रकाश ने जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

,

Tags:    

Similar News