VIDEO: सपा के पूर्व मंत्री के खिलाफ सिपाही ने की कार्रवाई की मांग,मामले को लेकर एसपी से मिला
आगे...
क्यों पीटा था सिपाही को
-साल 2016 को हजरतगंज चौराहे पर नितिन अग्रवाल के पीएसओ ने सिपाही को पीट दिया था।
-सिपाही प्रदीप मिश्र पुलिस विभाग में चालक है, पिछले साल वह पूर्व मंत्री की स्कार्ट में गाड़ी चलाता था।
-प्रदीप के अनुसार, उस दिन मंत्री की स्कार्ट गाड़ी को लेकर लखनऊ गया था।
-हजरत गंज चौराहे पर लाल सिग्नल होने पर उसने गाड़ी रोक दी।
-इस पर पीएसओ ने मंत्री के बंगले पर पहुंच कर सिपाही प्रदीप को गाली दी और उसके साथ मारपीट की।
आगे...
-मंत्री नितिन ने भी पीएसओ का ही साथ दिया और दुर्व्यवहार किया था।
-सिपाही ने पूर्व मंत्री, उनके गनर व एसआई एमटी पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी।
-जब उसने इस मामले में लखनऊ के महानगर थाने में तहरीर दी तो उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी।
-पूर्व मंत्री के दबाव में लखनऊ के महानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी, लेकिन जांच हरदोई की पुलिस को सौंप दिया।
-फिर सिपाही ने जांच कराने के लिए एसपी को प्रार्थना पत्र भी दिया है।
-एसपी चंद्र प्रकाश ने जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
,
�
�