UP विधानभवन सुरक्षा: यहाँ बाइक की चेकिंग नहीं होती, शान से आइए, कुछ भी लाइए
लखनऊ। यूपी विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए भले ही सभी चार पहिया वाहनों के पास निरस्त कर दिए गए हैं। इसके बावजूद विधानभवन की सुरक्षा को लेकर संशय बरकरार है।
विधानभवन परिसर में आने वाली दो पहिया वाहनों की चेकिंग के मुकम्मल इंतजामात नही हैं। इन दो पहिया वाहनों का पास भी नहीं बनता है। परिसर में प्रवेश करते समय सिर्फ व्यक्ति का पास चेक किया जाता है ना कि दो पहिया वाहन का।
जानकारों के मुताबिक यदि विधानसभा जैसे अहम भवन तक विस्फोटक सामग्री लायी जा सकती है तो इन दो पहिया वाहनों की डिक्की में भी कुछ छिपाकर लाया जा सकता है। इन वाहनों के मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरने की मजबूरी भी नहीं होती है। ऐसे में इन वाहनों में छिपाकर ले जाए जा रहे किसी पदार्थ को परिसर में पहुंचने से रोकना आसान नहीं है।
कहा यह भी जा रहा है कि अब तक राज्य सरकार ने विधानभवन परिसर में प्रवेश के लिए पिछले साल बने ढेरों वाहन प्रवेश पत्रों का रिन्यूवल नहीं किया है। पिछले छह महीने से पुराने पास पर ही वाहन परिसर में प्रवेश करते देखे गए हैं। उधर सरकार ने सभी वाहनों के पास निरस्त कर दिए हैं।
प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन और प्रमुख सचिव विधानसभा से संपर्क करने की कोशिश की गई, पर उनका फोन नहीं उठा है।